माहवारी अब शर्म नहीं, गर्व की बात है, धनबाद में महिलाओं ने निकाली पैड यात्रा

Periods Fest in Dhanbad: गेल के जीएम अनिल कुमार ने इस कार्यक्रम को अद्भुत बताया. विशिष्ट अतिथि सांसद की पत्नी सावित्री देवी ने इस आंदोलन की सराहना करते हुए कहा कि आज धनबाद ने दिखा दिया है कि बदलाव आ चुका है. हमारे बेटे और बेटियां एक साथ बैठकर पीरियड्स पर बात कर रहे हैं. यही असली प्रगति है.

By Mithilesh Jha | September 11, 2025 8:48 PM

Periods Fest in Dhanbad: धनबाद में गेल गैस लिमिटेड और सच्ची सहेली संस्था की ओर से पीरियड्स पर जागरूकता बढ़ाने और मिथकों को तोड़ने के उद्देश्य से पीरियड फेस्ट का आयोजन गुरुवार को न्यू टान हॉल में किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार शामिल हुए. उन्होंने कहा, ‘हमें माहवारी पर चुप्पी तोड़नी होगी. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. इसलिए खुली बातचीत ही एक स्वस्थ और मजबूत समाज बनाने का रास्ता है.’

ढोल-नगाड़ों के साथ खुलकर हो रही माहवारी की बात

उपायुक्त ने कहा कि पहले माहवारी जैसे विषय पर बात करने से लोग कतराते थे, अब धनबाद शहर की सड़कों पर ढोल-नगाड़ों के साथ खुलेआम माहवारी की बात करते हैं. ‘यह शर्म की नहीं गर्व की बात है’ जैसे नारे गूंजे. धनबाद की 16 सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्ट नवचेतना के तहत पहले से ही माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो कि गेल गैस लिमिटेड और सच्ची सहेली की एक सीएसआर पहल है.

स्कूली छात्राओं को पीरियड्स से जुड़े मिथक के बारे में दी गयी जानकारी. फोटो : प्रभात खबर

पीरियड्स पर लड़कों को भी करना चाहिए जागरूक

इस कार्यक्रम का उद्देश्य है पीरियड्स पर जागरूकता बढ़ाना, मिथकों को तोड़ना और न सिर्फ लड़कियों को बल्कि लड़कों को भी इतने संवेदनशील मुद्दे पर जागरूक करना है. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि महिलाओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व में हिचकिचा रहा था. इसमें शामिल होने पर भ्रम टूट गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Periods Fest in Dhanbad: गेल के जीएम ने कार्यक्रम अद्भुत बताया

गेल के जीएम अनिल कुमार ने इस कार्यक्रम को अद्भुत बताया. विशिष्ट अतिथि सांसद की पत्नी सावित्री देवी ने इस आंदोलन की सराहना करते हुए कहा कि आज धनबाद ने दिखा दिया है कि बदलाव आ चुका है. हमारे बेटे और बेटियां एक साथ बैठकर पीरियड्स पर बात कर रहे हैं. यही असली प्रगति है.

धनबाद की सड़क पर लड़कियों ने निकाली रैली. फोटो : प्रभात खबर

डॉ सुरभि सिंह ने बच्चों से सीधे किया संवाद

सच्ची सहेली संस्था की अध्यक्ष डॉ सुरभि सिंह ने बच्चों से सीधे संवाद किया और मिथकों को तोड़ा. उन्हें सहज व जागरूक बनाया. मौके पर डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, डीइओ अभिषेक झा समेत अन्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : पीरियड्स की भारी ब्लीडिंग को कहना है अलविदा तो आजमाएं ये 6 देसी नुस्खे, मिनटों में मिलेगी राहत

पैड यात्रा के माध्यम से सभी को किया गया जागरूक

पीरियड फेस्ट से पूर्व लोगों को जागरूक करने के लिए पैड यात्रा नाम से रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए. बच्चों ने पैड की शेप के कार्ड बनाकर ढोल की थाप पर नाचते, गाते धनबाद के लोगों को जागरूक किया.

पीरियड्स फेस्ट में शामिल अतिथिगण. फोटो : प्रभात खबर

बच्चों ने खेल-खेल में सीखी माहवारी से जुड़ी बातें

कार्यक्रम के दौरान न्यू टाउन हॉल में सच्ची सहेली द्वारा लगाये गये फन जोन और इंटरएक्टिव स्टॉल्स पर बच्चों ने खेल-खेल में माहवारी से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में जाना. डांस, ड्रामा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. हेल्थ एक्सपर्ट्स और मेंस्ट्रुअल एजुकेटर्स ने बच्चों को मेंस्ट्रुअल हेल्थ एंड हाइजीन पर जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें

Home Remedies For Getting Periods: अगर आप चाहती हैं कि रातों-रात आए पीरियड्स, तो बस आपको करना होगा यह काम

पीरियड्स के दौरान 70% महिलाएं नहीं रखतीं साफ-सफाई का ध्यान

First Periods: बेटी को पहली बार पीरियड्स आएं तब कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना माता पिता के लिए है महत्वपूर्ण

पीरियड्स के समय महिलाएं अक्सर करती हैं ये 5 गलतियां, जान लें वरना परेशानी हो जाएगी दोगुनी