Dhanbad News : दर्द से राहत के लिए नियमित फिजियोथेरेपी पर बढ़ रहा लोगों का भरोसा
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर विशेष : स्वस्थ जीवनशैली की राह में बेहतर विकल्प के रूप में उभर रही फिजियोथेरेपी
वर्तमान की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग कई तरह के दर्द से पीड़ित हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें राहत दिलाने में फिजियोथेरेपी का महत्व बढ़ता जा रहा है. हर साल आठ सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष का विषय ऑर्थराइटिस और फिजियोथेरेपी है. इसका उद्देश्य लोगों को फिजियोथेरेपी के महत्व व स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूक करना है. औद्योगिक नगरी धनबाद में खासकर खान कामगार और अन्य पेशों से जुड़े लोगों में कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, श्वसन संबंधी समस्याएं, मांसपेशियों की जकड़न जैसी परेशानियां आम हैं. चिकित्सकों के अनुसार नियमित फिजियोथेरेपी दवा के बिना भी लंबे समय तक इन दर्द से राहत दिला सकती है और जीवन की गुणवत्ता सुधार सकती है.
निजी अस्पताल व क्लिनिक अपना रहे आधुनिक तकनीक :
धनबाद के निजी अस्पतालों व क्लिनिकों में अल्ट्रासोनिक, लेजर और इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन जैसी आधुनिक तकनीकें अपनायी जा रही हैं. योग और व्यायाम को भी थेरेपी का हिस्सा बनाया जा रहा है. अब फिजियोथेरेपी को सिर्फ चोट या ऑपरेशन तक सीमित न रहकर डायबिटीज, मोटापा, ऑर्थराइटिस और बुजुर्गों की समस्याओं से राहत के लिए भी अपनाया जा रहा है.दर्द मिटाने के साथ गतिशीलता बढ़ाता है फिजियोथेरेपी : डॉ गिंदौरिया
एसएनएमएमसीएच के फिजियोथेरेपी विभाग में रोह सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं. स्ट्रोक और पैरालिसिस पीड़ित, सर्जरी के बाद के मरीज और खेलों में घायल खिलाड़ी यहां धीरे-धीरे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं. अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने कहा कि फिजियोथेरेपी केवल दर्द मिटाने का साधन नहीं, बल्कि गतिशीलता बढ़ाकर दवा पर निर्भरता कम करने का जरिया है.शरीर को भी मजबूत बनाता है फिजियोथेरेपी : डॉ चंदन
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ चंदन भारती ने बताया कि लंबे समय तक मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल, घंटों बैठे रहना, शारीरिक मेहनत की कमी और तनाव के कारण कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटने का दर्द और जोड़ों की अन्य समस्याएं आम हो गयी हैं. ऐसे समय में फिजियोथैरेपी का महत्व बहुत बढ़ गया है. फिजियोथेरेपी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जो दर्द को कम करने तक सीमित नहीं है, बल्कि शरीर को मजबूत व सक्रिय बनाने में भी मदद करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
