Dhanbad News: कुजामा : लोगों ने पुल निर्माण का किया विरोध, कहा पुल नहीं, पहले पानी चाहिए

Dhanbad News: कुजामा : लोगों ने पुल निर्माण का किया विरोध, कहा पुल नहीं, पहले पानी चाहिए

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 18, 2025 8:35 PM

Dhanbad News: ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद द्वारा झरिया प्रखंड अंतर्गत कुजामा से लोदना बाजार को जोड़ने वाला मार्ग पर चटकारी जोरिया पर पुल निर्माण कार्य शुरू होते ही शुक्रवार को कुम्हार बस्ती व आसपास के लोगों ने विरोध किया और काम रोक दिया. लोगों का कहना था कि उन्हें नए पुल की आवश्यकता नहीं है. यहां जोरिया पर पुल पहले से है. कुजामा कुम्हार बस्ती के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. उनको पानी, बिजली की जरूरत है. कुजामा की ओर से आनेवाली जमाडा की पाइप लाइन आउटसोर्सिंग परियोजना के लिए उखाड़ दी गयी है, जिसके कारण लोदना बाजार में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों का मानना है कि इस नए पुल से उनकी समस्या और बढ़ेगी. पुल बन जाने से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. उससे लोगों के जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है