नई दुनिया, संतोष नगर व आशा विहार कॉलोनी के लोगों ने खाली गैलन व डेगची-बाल्टी के साथ किया प्रदर्शन

भीषण गर्मी में जल संकट से लोगों में आक्रोश

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 1:58 AM

झरिया.

भीषण गर्मी में जल संकट से त्रस्त झरिया की नई दुनिया कॉलोनी, संतोष नगर व आशा विहार कॉलोनी के लोगों ने रविवार को खाली गैलन, डेगची-बाल्टी के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने ‘जल नहीं, तो वोट नहीं’ के नारे लगाये. प्रभावित लोगों ने कहा कि तीनों कॉलोनियों में पानी की घोर समस्या है. करीब 20 हजार की आबादी पर मात्र तीन सरकारी नल है, लेकिन नलों से पानी नहीं आता है. पेयजल की समस्या से कई बार जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या के निदान के लिए किसी ने कोई पहल नहीं की. आंदोलन कर रहे शैलेंद्र प्रसाद ने कहा कि तीनों कॉलोनियों में छह साल से पानी की घोर किल्लत है. पानी के बिना जीवन बेहाल हो गया है. हर-घर जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछायी जा रही है, लेकिन इसमें काफी समय लगेगा. लोगों ने कहा कि 25 मई से पूर्व तीनों कॉलोनियों की पानी की समस्या का निदान हो गया, तो हमें वोट देने में कोई दिक्कत नहीं है. तीनों बस्ती के लोग जरूर वोट देंगे. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version