Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच की पीजी बिल्डिंग मोबाइल की रोशनी में हुआ मरीजों का इलाज

बिल्डिंग में नहीं है जनरेटर की सुविधा, परेशान हुए स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:07 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) की पीजी बिल्डिंग में सोमवार को बिजली संकट के कारण अव्यवस्था का माहौल दिखा. सुबह से सरायढेला क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसका सीधा असर अस्पताल के कार्यों पर पड़ा. पीजी बिल्डिंग में दंत, नेत्र और चर्म रोग विभाग की ओपीडी संचालित होती है. सोमवार को बिजली नहीं होने के कारण डॉक्टरों मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा. अस्पताल में जेनेरेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण हालात और भी खराब हो गये. यहां दिन भर मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. बिजली संकट को लेकर मरीजों ने नाराजगी भी जतायी. नेत्र व दंत रोग के इलाज के लिए पर्याप्त रोशनी की जरूरत होती है. मोबाइल की रोशनी में इलाज होता देख कई मरीज बगैर इलाज कराये लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है