Dhanbad News: आज से ओपीडी में मरीजों तक पहुंच कर्मी करेंगे आभा पंजीयन
Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने खरीदे हैं तीन टैब
Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में पहुंचने वाले मरीजों तक जाकर स्वास्थ्यकर्मी आभा पंजीयन करेंगे. यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू कर दी जायेगी. इसका लाभ उन मरीजों को प्रदान किया जायेगा, जिनके पास मोबाइल नहीं होगा. वैसे मरीजों के पास पहुंच स्वास्थ्यकर्मी उनका आभा पंजीयन करेंगे.
बता दें कि सर्वर समेत अन्य तकनीकी समस्या को लेकर ओपीडी के मरीजों के आभा पंजीयन के आंकड़ों में आयी गिरावट और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा अस्पताल के प्राचार्य व अधीक्षक का दो माह का वेतन रोक दिया गया है. आंकड़ों में सुधार के लिए शुक्रवार से नयी व्यवस्था लागू करने की तैयारी है. आभा पंजीयन के बाद ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर में मरीजों को पर्ची दी जायेगी.मुख्यमंत्री अनुरक्षण योजना की राशि से तीन टैबलेट की खरीदारी की गयी है. इस योजना के तहत सभी विभागों के एचओडी को दवा व अन्य उपकरण खरीदने के लिए पांच लाख रुपये खर्च करने का अधिकार दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन तीन विभागों के एचओडी के माध्यम से टैबलेट की खरीदारी करायी है.
अब तक क्या थी व्यवस्था :
वर्तमान में एसएनएमएमसीएच के ओपीडी पहुंचने पर मरीजों को अपने एंड्रायड मोबाइल से आभा पंजीयन के लिए बार कोड स्कैन करना होता था. मरीजों द्वारा नाम, पता समेत अन्य जानकारी फीड करने के साथ उनका पंजीयन हो जाता है. बाद में रजिस्ट्रेशन काउंटर पहुंच कर पंजीयन संख्या बताने पर मरीजों को पर्ची मिलती है. लेकिन जिनके पास स्मार्ट मोबाइल नहीं होता था, उनका आभा पंजीयन नहीं हो पाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
