Dhanbad News: आसनसोल जा रही बस में 16.5 किलो गांजा के साथ यात्री गिरफ्तार

Dhanbad News: धनबाद से गांजा खरीद आसनसोल व बर्दवान के रास्ते मुर्शिदाबाद जा रहा था यात्री

By OM PRAKASH RAWANI | December 21, 2025 2:15 AM

Dhanbad News: धनबाद से आसनसोल के रास्ते राज्य के विभिन्न इलाकों में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने धनबाद से आसनसोल जा रही बस से यात्री को पकड़ा. आसनसोल पुलिस ने एचएलजी मोड़ के पास बस को रोक कर जांच की गयी. इस दौरान उसके पास से गांजा बरामद किया गया. उसकी पहचान मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर निवासी लतीफुद्दीन के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक अटैची और उसमें प्लास्टिक में लिपटा हुआ दो पैकेट गांजा बरामद किया है. मौके पर ही वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में दोनों पैकेटों का वजन किया गया, जिसका 16.5 किलो गांजा होने की पुष्टि हुई है. आसनसोल के पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने बताया कि गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अदालत में पेशकर उसे रिमांड पर लिया जायेगा. इस नेटवर्क से जुड़े उनके अन्य साथियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जायेगा.

ओडिशा का गांजा बंगाल के विभिन्न हिस्सों में होता है सप्लाई

पुलिस ने बताया कि ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा बंगाल के विभिन्न इलाकों में सप्लाई होता है. ओडिशा से बंगाल में प्रवेश के अनेक रास्ते हैं. हाल के दिनों में पुलिसिया कार्रवाई में जो खुलासा हुआ है, उसके अनुसार गांजा की खेप ओडिशा से धनबाद पहुंच रही है और वहां से बस व ट्रेन के माध्यम से आसनसोल में पहुंच रही है. यहां भी इसकी खपत हो रही है और दूसरे जिलों में भी भेजा जा रहा है. इस साल गांजा तस्करी के कई मामले आसनसोल, कुल्टी, सलानपुर आदि में पकड़े जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है