Dhanbad News : उमवि महेशपुर में अभिभावक-शिक्षक बैठक

Dhanbad News : उमवि महेशपुर में अभिभावक-शिक्षक बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 24, 2025 5:17 PM

Dhanbad News : उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर में बुधवार को अभिभावक,शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत की मुखिया संध्या देवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं. बैठक के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा विद्यालय में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक के दौरान विद्यालय में आयोजित मासिक रेल परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक कारू लाल महतो, बीआरपी नसीम अख्तर, हरि साव, राजकुमार शर्मा, दिलीप राय, राजनंदन पासवान, बबीता देवी, बिजली देवी, सखि देवी, पूर्णिमा देवी आदि शामिल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है