Dhanbad News : गोमो अप यार्ड में पार्सल ट्रेन बेपटरी

Dhanbad News : गोमो अप यार्ड में पार्सल ट्रेन बेपटरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 9, 2025 7:01 PM

Dhanbad News : गोमो स्टेशन परिसर में मंगलवार की सुबह अप यार्ड में प्रवेश करने के दौरान पार्सल ट्रेन का एक कोच बेपटरी हो गया. दुर्घटना राहत यान के कर्मचारियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद उक्त कोच को पटरी पर लाया. जानकारी के अनुसार पार्सल ट्रेन मंगलवार की सुबह धनबाद के रास्ते गोमो अप यार्ड में प्रवेश कर रही थी. इस दौरान इंजन से नौवां कोच लाइन नंबर चार पर कैरेज एंड वैगन कार्यालय के समक्ष करीब पौने चार बजे बेपटरी हो गयी. उससे अप यार्ड का परिचालन बाधित हो गया. सूचना पाते ही दुर्घटना राहत यान के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. उक्त कोच को 6:23 बजे पटरी पर लाने के बाद स्थानीय कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. उक्त घटना के कारण यात्री ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. मौके पर स्टेशन अधीक्षक एसएन झा, आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, सब इंस्पेक्टर साकिब आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है