कोल ट्रांसपोर्टिंग का टेंडर डालने पहुंचे व्यक्ति का पेपर छीना, मारकर भगाया

सिंडिकेट के गुर्गों ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कर्मी से टेंडर पेपर छीना, दी जान मारने की धमकी

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 8:25 PM

धनबाद.

50 करोड़ के कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए टेंडर डालने पहुंचे एक संवेदक के कर्मचारी के साथ बुधवार की सुबह सरायढेला स्थित सेल के सीसीएसओ रॉ मटेरियल डिवीजन कार्यालय परिसर के सामने मारपीट की गयी. इस दौरान उससे टेंडर पेपर भी छीन लिया गया. घटना के बाद ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का घायल कर्मचारी सरायढेला थाना पहुंचा, लेकिन थाना के बाहर से ही उसे सिंडिकेट के गुर्गों ने भगा दिया गया. इसके बाद घायल कर्मचारी ने अपनी कंपनी को जानकारी दी. घायल कर्मी का इलाज आसनसोल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त मामले में अभी तक सरायढेला थाना में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गयी है.

क्या है मामला :

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) सीसीएसओ रॉ मटेरियल डिवीजन द्वारा बीसीसीएल की विभिन्न कोलियरियों से चासनाला वाशरी तक लोडिंग व कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए 27 अप्रैल को करीब 50 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया था. इसके मुताबिक बीसीसीएल के ऐना, कनकनी, चंदन ओसीपी, जयरामपुर व केंदुआडीह कोलियरी से 10 से 45 किलोमीटर के लिड (दूरी) से कुल 21 लाख टन कोयले की ट्रांसपोर्टिंग सेल चासनाला वाशरी तक करनी है. 22 मई बिंड जमा करने की अंतिम तिथि थी. संवेदक प्राइस बीड ऑनलाइन पहले ही जमा कर चुके हैं. सूचना के मुताबिक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरए माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी सुसेन अद्या व तापस प्रसाद बुधवार की सुबह सीसीएसओ टेंडर पेपर जमा करने पहुंचे थे. उसी दौरान उनके साथ सिंडिकेट के गुर्गों के द्वारा मारपीट की गयी. उनसे टेंडर पेपर भी छीन लिया गया. इस संबंध में सीसीएसओ (सेल) कंट्रैक्ट मैनेजमेंट सेल के जीएम सुमित दान ने बताया कि अबतक 16 टेंडर रिसीव हुए हैं. उन्होंने कार्यालय परिसर में किसी भी तरह की घटना से इनकार किया है.

20-25 की संख्या में थे सिंडिकेट के गुर्गे :

सुसेन अद्या ने सरायढेला पुलिस को दी गयी शिकायत में घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि पहले उसे वहां के सुरक्षाकर्मियों ने कार्यालय परिसर से बाहर धकेल कर निकाल दिया. इसके बाद सिंडिकेट के 20-25 गुर्गों ने उससे टेंडर पेपर छीन लिया. उसकी बुरी तरह से पिटाई की. उसके अनुसार थाना के बाहर से ही उसे गुर्गों ने भगा दिया. उसने कहा है कि सीसीएसओ कार्यालय परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच से घटना की पूरी सच्चाई व अपराधियों की जानकारी मिल जायेगी.

कोल ट्रांसपोर्टिंग पर वर्षों से है सिंडिकेट का कब्जा :

सेल चासनाला वाशरी में बीसीसीएल की विभिन्न कोलियरी से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होती है. इन पर धनबाद के दबंग घराने व उनके चहेते संवेदकों के सिंडिकेट का वर्षों से कब्जा रहा है. वो लोग किसी अन्य को कार्य लेने नहीं देते. इस खेल में स्थानीय अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है. जानकार बताते हैं कि डिजिटलाइजेशन के इस दौर में जहां सारे कामकाज ऑनलाइन हो रहे है, ऐसे में सेल चासनाला वाशरी के लिए ऑफ लाइन टेंडर जमा करना कहां तक सही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version