उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बेचते तीन को किया गिरफ्तार

होटल में छापामारी, चार पर लगाया जुर्माना

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 8:26 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की कार्रवाई तेज हो गयी. लगातार कहीं न कहीं छापामारी कर अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और कई लोगों की गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को सहायक उत्पाद आयुक्त को मिली शिकायत के आधार पर एक टीम बनाकर भूली ओपी क्षेत्र के कसियाटांड़ बस्ती में अवैध शराब अड्डे पर छापामारी की गयी. इस दौरान शराब अड्डे से 60 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया. इस दौरान शराब बेचने के आरोप में टिंकू पंडित, तिलक हाड़ी और देव कुमार भुईंया को गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. रेस्तरां में छापेमारी, चार पर कार्रवाईधनबाद पुलिस ने बुधवार को नावाडीह स्थित एक फैमिली रेस्तरां में छापेमारी की. इस दौरान वहां चार लोग हुक्का पीते पकड़े गये. पुलिस ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी और चारों पर जुर्माना लगाया गया. वहीं होटल संचालक को कोटपा का पालन करने का आदेश दिया गया. छापामारी में अवर निरीक्षक उत्पाद सदर, जितेंद्र कुमार, झरिया अंचल अवर निरीक्षक, जोय हेंब्रम, अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी, अवर निरीक्षक अमित कुमार, अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version