Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : वेतन कटौती व बोनस भुगतान को लेकर आउटसोर्स कर्मियों ने किया प्रदर्शन
एसएनएमएमसीएच में आउटसोर्स पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन में कटौती करने व बोनस का भुगतान नहीं होने पर बुधवार को प्रदर्शन किया. इन कर्मियों ने अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया से मिलकर एजेंसी की शिकायत की.
अधीक्षक से की शिकायत, एजेंसी पर लगाया मनमानी करने का आरोप
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में आउटसोर्स पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन में कटौती करने व बोनस का भुगतान नहीं होने पर बुधवार को प्रदर्शन किया. इन कर्मियों ने अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया से मिलकर संबंधित एजेंसी फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत की है. कहा कि हर साल दुर्गा पूजा व दीपावली पर उन्हें बोनस दिया जाता था. इस साल अब तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया है. वहीं एजेंसी ने उनके वेतन में भी कटौती कर दी गयी है. कंपनी आइ कार्ड देने के नाम पर भी कर्मियों से पैसा वसूल रही है. वहीं बिना किसी कारण या पूर्व सूचना के उनके वेतन से राशि काट ली गयी है. यह अनुचित है. कर्मियों ने काटी गयी राशि शीघ्र लौटाने और बोनस का भुगतान कराने की मांग की. इधर, शिकायत मिलने पर अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने एजेंसी के प्रतिनिधियों को कार्यालय बुलाया है. संभवत: गुरुवार को एजेंसी के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचेंगे.चार सौ से अधिक आउटसोर्स कर्मी दे रहे सेवा
एसएनएमएमसीएच में चार सौ से ज्यादा आउटसोर्स कर्मी पर सेवा दे रहे है. इनमें नर्स से लेकर वार्ड बॉय, लैब असिस्टेंट, टेक्निशियन, कार्यालय के कामकाज व ओपीडी सेवा से जुड़े कार्य करने वाले शामिल हैं. कर्मियों का आरोप है कि पहले भी उन्होंने एजेंसी के प्रतिनिधि के समक्ष वेतन कटौती व बोनस भुगतान नहीं होने पर आपत्ति जतायी थी. तब कंपनी के प्रतिनिधि ने जल्द मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया. अब बिना सूचना के कर्मियों के वेतन में कटौती की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
