Dhanbad News: युवकों ने मचाया उत्पात, कई दुकानों में तोड़फोड़
Dhanbad News: युवकों ने मचाया उत्पात, कई दुकानों में तोड़फोड़
Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र के गौरखूंटी झारखंड मोड़ पर शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे छह-सात युवकों ने नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान यवकों ने भौंरा-मोहलबनी मार्ग पर कई राहगीरों से मारपीट की. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. आसपास की कई दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की. इससे वहां भगदड़ मच गयी. दुकानदार दुकानें बंद कर कर निकल गये. सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन की. थानेदार ने कई दुकानदार से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने उत्पात मचाने वाले युवकों के नाम जानने का प्रयास किया. लेकिन युवकों के भय से कोई दुकानदार नाम बताने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस लौट गयी. स्थानीय लोगों का कहना था कि सभी युवक फरसा, लाठी, डंडे से लैस थे. पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है. इस संबंध में सुदामडीह थानेदार से संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
