Dhanbad News: चिकित्सक के तबादला का विरोध, वार्ता

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से वार्ता करते जेसीसी सदस्य.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 11:49 PM

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से वार्ता करते जेसीसी सदस्य. Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र के चिकित्सक बी सरकार का तबादला सांकतोड़िया अस्पताल करने का जेसीसी सदस्यों ने बुधवार को जोरदार विरोध किया. बाद में क्षेत्रीय मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पी कुमार से जेसीसी सदस्यों की वार्ता हुई. इस दौरान जेसीसी सदस्यों ने कहा कि मुगमा क्षेत्र में लगभग चार हजार मजदूर व कर्मी कार्यरत हैं. आउटसोर्सिंग के मजदूरों व सीएसआर के तहत आसपास क्षेत्र के लोगों का इलाज अस्पताल में होता है. रीजनल अस्पताल में मात्र दो डॉक्टर पी सरकार व सुनील कुमार कार्यरत हैं. इसमें एक डॉक्टर पी सरकार का तबादला करने से लोगों को इलाज में परेशानी होगी. इस संबंध में गुरुवार को एरिया के जीएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तबादला रोकवाने की मांग की जायेगी. वार्ता में जेसीसी के गमेश धर, कृष्णा सिंह, सुधांशु शेखर झा, जगदीश शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है