Dhanbad News : करमाटांड़ में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध

Dhanbad News : करमाटांड़ में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 19, 2025 5:56 PM

विधायक ने लिखा मंत्री को पत्र, झामुमो का प्रतिनिधिमंडल भी मिला Dhanbad News : सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने राज्य के नगर विकास विभाग के मंत्री को पत्र प्रेषित कर बलियापुर प्रखंड की करमाटांड़ पंचायत में नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थल को परिवर्तन करने की मांग की है. विधायक श्री महतो ने नगर विकास विभाग के मंत्री को दिये पत्र में कहा है कि करमाटांड़ पंचायत के ग्रामीणों एवं बलियापुर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष अलग-अलग आवेदन उपायुक्त को देते हुए करमाटांड़ में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध कर चुके हैं. बलियापुर के अंचल अधिकारी को भी ग्रामीणों ने आवेदन देकर नगर निगम के प्रस्तावित उक्त योजना का विरोध किया है. जिस स्थान पर नगर निगम द्वारा उक्त प्लांट के लिए जमीन प्रस्तावित की है, उसके बगल में नया प्राथमिक विद्यालय आमटांड़ संचालित है. बगल में घनी आबादी भी है. अगल-बगल खेती की जमीन है. ग्रामीणों के असंतोष को देखते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रस्तावित स्थल में परिवर्तन की जाए. इधर, झामुमो नेता राजेन्द्र किस्कू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री से भी मिला है और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थल को परिवर्तन करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है