Dhanbad News : निगम की दुकानों के बकाया भाडे पर पेनाल्टी लगाये जाने का विरोध

Dhanbad News : निगम की दुकानों के बकाया भाडे पर पेनाल्टी लगाये जाने का विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 8, 2026 7:53 PM

Dhanbad News : सिंदरी में नगर निगम के स्वामित्व वाली दुकानों के बकाया भाड़े पर पेनाल्टी को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है. दुकानदारों ने निगम की मनमानी के खिलाफ विधायक चंद्रदेव महतो से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है. दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम नेअचानक बकाया भाडे पर 10 फीसदी पेनाल्टी लगा दी है और पेनाल्टी के साथ बकाया भाड़े को जमा करने का निर्देश दिया है. निगम ने बकाया भाडे का शीघ्र भुगतान नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने और दुकानों का आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी है. दुकानदारों ने विधायक चंद्रदेव महतो को सारी स्थिति से अवगत करा कर हस्तक्षेप की मांग की है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने बताया कि अधिकांश दुकानदार भाड़ा भुगतान के मामले में नियमित हैं, परंतु कुछ दुकानदारों की अनदेखी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है