Dhanbad News : छठ पूजा का प्रसाद के पार्सल में आधार कार्ड मांगने का विरोध

Dhanbad News : चिरकुंडा पोस्ट ऑफिस का मामला

By MANOJ KUMAR | November 1, 2025 1:50 AM

Dhanbad News : चिरकुंडा पोस्ट ऑफिस में शुक्रवार को डाक पार्सल करने के लिए आधार कार्ड मांगे जाने पर लोगों से जमकर हंगामा किया. लोगों ने मनमानी करने और काउंटर बंद कर देने का आरोप लगाया.इस संबंध में पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगों ने कहा कि हमलोग छठ का प्रसाद बिहार एवं बेंगलुरु पार्सल कराने पहुंचे थे. जैसे हमलोगों ने काउंटर पर प्रसाद का बॉक्स दिया. बॉक्स को वापस करते हुए आधार कार्ड के साथ देने की बात कही गयी. जबकि इससे पहले कभी भी आधार कार्ड नही मांगा गया था. हमलोगों ने यह भी कहा कि इस बार ले लीजिए. इस पर डाक पार्सल काउंटर में बैठा कर्मी काउंटर बंद कर चला गया. इस संबंध में पोस्टमास्टर ने कहा कि पार्सल में अवैध सामानों का भेजे जाने की शिकायत पर जिला के निर्देश पर आधार कार्ड मांगा जा रहा है. इसका डिस्प्ले नहीं होना हमारी चूक है. उसे करा देता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है