Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम में क्रिटिकल मिनरल्स पर ऑनलाइन कोर्स संपन्न

छह दिवसीय कार्यशाला में छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्योग के विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा

By NARENDRA KUMAR SINGH | September 7, 2025 1:33 AM

आइआइटी आइएसएम धनबाद के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन शॉर्ट कोर्स “सस्टेनेबल पाथवेज इन क्रिटिकल मिनरल डेवलपमेंट: फ्रॉम डिस्कवरी टू डिलीवरी” का आज समापन हुआ. एक सितंबर से शनिवार तक चले इस कोर्स ने छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों को क्रिटिकल मिनरल्स से जुड़े नवीनतम आयामों से परिचित कराया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सिंफर धनबाद के निदेशक प्रो एके मिश्रा ने कहा कि क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में नयी तकनीक और वैज्ञानिक नेतृत्व भारत की आत्मनिर्भरता के लिए अत्यंत आवश्यक है. कोर्स का उद्घाटन एक सितंबर को ओएनजीसी बॉम्बे हाई के ग्रुप जीएम राजेश कुमार ने किया था. कोर्स के दौरान देश-विदेश के विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिये. इनमें डॉ विलास ताथावदकर (हिंडाल्को), प्रो एस भट्टाचार्य (मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया), प्रो सरमा वी पिसुपति (पेन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका), डॉ संजय कुमार (सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर) और डॉ सुदीप मैती (सीएसआईआर-सीआईएमएफआर, धनबाद) शामिल रहे. उन्होंने माइनिंग, प्रोसेसिंग, रीसाइक्लिंग और वेस्ट मैनेजमेंट से मिनरल्स निकालने जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किये. विभागाध्यक्ष और कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो विकास महतो ने कहा कि यह पहल देश में क्रिटिकल मिनरल वैल्यू चेन की समझ और स्किल डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभायेगी. सह-समन्वयक प्रो मोहम्मद हामिद सिद्दीकी और प्रो चंदन साहू ने इंडस्ट्री–अकादमिक सहयोग और इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च की आवश्यकता पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है