Dhanbad News : साइबर अपराधियों ने पहले चुराया मोबाइल, फिर निकाल लिये एक लाख
हार्डवेयर दुकान के मालिक प्रमोद कुमार अग्रवाल के साथ हुई घटना
गोविंदपुर. गोविंदपुर थाना अंतर्गत टुंडी रोड गुप्ता हार्डवेयर के मालिक प्रमोद कुमार अग्रवाल की शनिवार को चोरी गये मोबाइल से साइबर अपराधियों ने लगभग एक लाख की निकासी कर ली है. शनिवार सुबह 9:00 बजे गोविंदपुर बाजार से सब्जी खरीदने के क्रम में श्री अग्रवाल का मोबाइल चोरी हो गया था. उन्होंने इसकी सूचना गोविंदपुर थाना को देते हुए 9:30 बजे नया सिम भी ले लिया था. इसी बीच रविवार को उनके मोबाइल से जुड़े खाते से तीन बार में लगभग एक लाख रुपए की निकासी हो गयी. उन्होंने इसकी शिकायत धनबाद साइबर थाना व गोविंदपुर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वह यूनियन बैंक आफ इंडिया गोविंदपुर का खाता धारक हैं. इस बैंक के ऐप्प से पहले बैंकमोड़ स्थित एक एटीएम से 9000 की निकासी हुई. उसके बाद रविवार सुबह 90 हजार की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली है. यह राशि दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर की गयी. इसके पहले शेरे पंजाब होटल में एक रुपये का भुगतान भी साइबर अपराधियों ने किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
