Dhanbad News: साइबर क्राइम की योजना बनाते एक पकड़ाया, कई भागे

Dhanbad News: टुंडी पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर बराकर नदी के पास मधुरसा जंगल में साइबर अपराध की योजना बनाते एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:52 AM

Dhanbad News: टुंडी पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर बराकर नदी के पास मधुरसा जंगल में साइबर अपराध की योजना बनाते एक युवकको गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने कई मोबाइल व सिम जब्त किया है. पुलिस टीम के पहुंचते ही जंगल में मौजूद कई युवक फरार हो गये. पुलिस ने इस दौरान खदेड़ कर एक युवक को पकड़ा. टुंडी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पकड़ाये युवक का नाम सतीश बताया जाता है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सूचना मिलने पर धनबाद साइबर थाना के इंस्पेक्टर असीम कमल तोपनो रात में टुंडी थाना पहुंची. साइबर पुलिस भी पकड़ाये युवक से पूछताछ कर रही है.

पूर्वी टुंडी में चार संदिग्ध पकड़ाये, ग्रामीणों ने किया पुलिस का विरोध

पूर्वी टुंडी पुलिस ने शुक्रवार को दुम्मा गांव से साइबर अपराध में चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया. थानेदार तारिक वसीम ने बताया कि साइबर डीएसपी द्वारा दुम्मा गांव से प्राप्त लोकेशन के आधार दो सगे भाइयों के अलावा दो पड़ोसी युवक को पकड़ा गया है, दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. उक्त युवकों को पकड़ने के दौरान ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से साइबर पुलिस पूछताछ करेगी और आगे की कार्रवाई की जायेगी. थाना क्षेत्र के चुरूरिया, दुम्मा, मैरानवाटांड़ समेत कई गांवों से साइबर अपराध की सूचना मिल रही है. साइबर पुलिस के साथ-साथ पूर्वी टुंडी पुलिस भी साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लगातार छापेमारी करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है