Dhanbad News : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लावारिस मिली डेढ़ माह की मासूम

बच्ची पर दावा करने पहुंची नशे में धूत महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को एसएनएमएमसीएच के शिशु रोग विभाग में कराया भर्ती

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 17, 2025 1:14 AM

धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर गुरुवार की रात लावारिस अवस्था में डेढ़ माह की मासूम मिली है. बच्ची के बदन पर कपड़ा तक नहीं था. यात्रियों की नजर उसपर पड़ी, तो इसकी सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दी गयी. इसी बीच नशे की हालत में एक महिला भी पहुंच गयी और बच्ची पर दावेदारी करने लगी. जीआरपी ने कड़ाई से उससे पूछताछ की, तो वह बार बार बयान बदलने लगी. बाद में जीआरपी ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बच्ची को एसएनएमएमसीएच भेजा. वहीं उक्त महिला को हिरासत में ले लिया है. जीआरपी मामले की जांच में जुट गयी है.

सीसीटीवी खंगाल रही जीआरपी :

बच्ची को स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात पर किसने लाकर छोड़ा. क्या बच्ची को चुराकर लाया गया है, नशे की हालत में पहुंची महिला की क्या भूमिका है, इन सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमराें को भी खंगाला जा रहा है.

माता-पिता नहीं मिले, तो बच्ची को भेजा जायेगा एडॉप्शन सेंटर :

सीडब्ल्यूसी चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. फिलहाल उसे एसएनएमएमसीएच के शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है. बच्ची के माता-पिता की पहचान नहीं होने पर उसे एडॉप्शन सेंटर भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है