Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : नर्सों को अब वीकली ऑफ एडजस्टमेंट के लिए लेनी होगी इजाजत

Dhanbad News: आउटसोर्सिंग में कार्यरत नर्सों ने एजेंसी के नये नियम का किया विरोध

By OM PRAKASH RAWANI | October 22, 2025 7:06 PM

Dhanbad News: आउटसोर्सिंग में कार्यरत नर्सों ने एजेंसी के नये नियम का किया विरोध

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में कार्यरत आउटसोर्स नर्सों को अब वीकली ऑफ एडजस्टमेंट के लिए अपने विभाग के मेट्रॉन से अनुमति लेनी होगी. आउटसोर्स एजेंसी फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनेस शोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने वीकली ऑफ से जुड़े नियमों में बदलाव करते हुए नयी व्यवस्था लागू की है. पहले नर्सें अपनी जरूरतों या पारिवारिक कारणों के अनुसार अपने साथियों से आपसी सहमति बनाकर वीकली ऑफ एडजस्ट कर लेती थीं. खासकर त्योहारों के महीने में नर्सें 26 दिन तक लगातार ड्यूटी करने के बाद एडजस्टमेंट के आधार पर छुट्टी लेकर घर जाती थीं. इससे अस्पताल में नर्सों की भारी कमी हो जाती थी और मरीजों की देखभाल व्यवस्था प्रभावित होती थी. इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए एजेंसी ने अब नये नियम लागू किया है. इसके तहत कोई भी नर्स अपने मन से वीकली ऑफ एडजस्टमेंट नहीं कर सकेंगी. इसके लिए पहले संबंधित विभाग के मेट्रॉन से लिखित या मौखिक अनुमति लेना अनिवार्य होगा.

नर्सों ने कहा- अचानक नियम में बदलाव से होगी परेशानी

इस नये नियम का नर्सों ने विरोध शुरू कर दिया है. नर्सों का कहना है कि अचानक नियम में बदलाव करने से उनके निजी और पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेने में परेशानी होगी. उनका कहना है कि अब छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी मेट्रॉन की मंजूरी लेनी होगी. इससे कार्यस्थल पर अनावश्यक दबाव बढ़ेगा. वहीं एजेंसी का तर्क है कि अस्पताल की नर्सिंग व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और मरीजों की सेवा प्रभावित नहीं हो. इसके लिए यह कदम उठाया गया है. फिलहाल नर्सें नये नियम को वापस लेने की मांग पर अड़ी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है