Dhanbad News : स्टीलगेट मार्केट के जमीन खाली करने के नोटिस के विरोध में दुकानदारों ने बंद रखी दुकानें

दुकानदारों के समर्थन में पहुंचे सांसद ढुलू महतो, प्रशासन से की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 27, 2025 1:56 AM

स्टीलगेट मार्केट व आस-पास की जगह खाली करने को लेकर अंचल अधिकारी द्वारा दिये गये नोटिस के विरोध में गुरुवार को दुकानदारों में अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी. एसएनएमएमसीएच व बीसीसीएल प्रबंधन ने एसएनएमएमसीएच से लेकर स्टीलगेट तक सड़क के दानों ओर व स्टीलगेट के समीप लगने वाले हाट वाली जगह पर अपना दावा किया है. उसी के आलोक में सीओ द्वारा सभी दुकानदारों को जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. एसएनएमएमसीएच से स्टीलगेट के दोनों ओर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के साथ स्टीलगेट के समीप लगने वाले हाट में कुल 67 लोगों को 27 जून, शुक्रवार तक जगह खाली करने का नोटिस दिया गया है.

दुकानदारों के समर्थन में पहुंचे सांसद ढुलू :

नोटिस की जानकारी होने पर गुरुवार की सुबह सांसद ढुलू महतो स्टीलगेट पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से बात कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद उपायुक्त से फोन पर वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. सांसद ने कहा कि शहीद मणींद्र नाथ मंडल ने चार दशक पूर्व इस हाट को बसाया. राज्य सरकार जबरन इसे हटाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. वे दुकानदारों के साथ खड़े है. उन्होंने उपायुक्त से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दुकानदारों को दूसरा स्थान उपलब्ध कराने और फिर जगह खाली कराने की मांग की.20 को अंचल अधिकारी द्वारा जारी नोटिस उन्हें 24 जून को मिला : इधर, दुकानदारों ने कहा कि 20 जून को अंचल अधिकारी द्वारा जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. दुकानदारों को 24 जून की शाम को नोटिस मिला. नोटिस जारी होने के सात दिनों के अंदर जगह खाली करने का निर्देश है. इससे सभी परेशान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है