Dhanbad News: गोविंदपुर माडा मैदान के बाहर की दुकान से नहीं हो वसूली : समिति
दुकानदारों से शुल्क वसूली पर विवाद को लेकर बैठक
गोविंदपुर.
गोविंदपुर के माडा मैदान के दुकानदारों से शुल्क वसूली को लेकर विवाद हो गया है. माडा प्रबंधन ने सरायढेला के पंकज पांडेय को एक नवंबर 2025 से 31 अक्टूबर 2026 तक दुकानदारों से शुल्क वसूली की जिम्मेदारी दी है. जब श्री पांडेय के प्रतिनिधियों ने शनिवार से वसूली शुरू की, तो दुकानदार भड़क गये. वे अभिकर्ता पर अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहे थे.सहानुभूति पूर्वक शुल्क वसूली की अपील
इधर इस मामले को लेकर नागरिक समिति के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल व संरक्षक जया कुमार की उपस्थिति में माडा परिसर में रविवार को बैठक हुई. इसमें समिति की ओर से दुकानदारों की स्थिति देखते हुए सहानुभूति पूर्वक शुल्क वसूली की अपील की गयी. कहा कि मैदान के बाहर लगने वाली दुकानों से वसूली नहीं हो. ग्रामीण महिलाएं जो सब्जी बेचने आती हैं, उनसे 10 रुपये से अधिक की वसूली नहीं होनी चाहिए. वहीं अभिकर्ता के प्रतिनिधि मोनू सिंह ने दुकानदारों से नाजायज वसूली नहीं होने का आश्वासन दिया. कहा कि माडा प्रबंधन ने प्रति माह प्रति वर्ग फीट 10 रुपये की दर से वसूली का निर्देश दिया है. इसका पालन होगा. दुकानदार अधिकतम 100 वर्ग फीट में ही दुकान रखें, इससे ज्यादा जगह घेरने पर वर्गफीट के हिसाब से वसूली की जायेगी. नागरिक समिति ने अभिकर्ता को निर्देश दिया कि मैदान की सफाई कर मैदान के बाहर बैठने वाले लोगों के लिए भी जगह का प्रबंध करें. वार्ता में सांसद प्रतिनिधि जग्गू साव, जितेश जायसवाल, अनूप साव, जहीर अंसारी, विनोद बर्मन, जयजीत मुखर्जी, गोविंद राय, अजय दास, मोइन अंसारी, सुभाष घाटी, शैलेश सिंह, अनिल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
