Dhanbad News: केंदुआ में पुनर्वास पर त्रिपक्षीय बैठक में नहीं बनी सहमति

केंदुआडीह क्षेत्र में गैस रिसाव लगातार जारी हैं. अब तक इसपर काबू नहीं पाया जा सका है.

By ASHOK KUMAR | December 10, 2025 1:08 AM

केंदुआ.

गैस रिसाव के मामले को लेकर मंगलवार को पुटकी सीओ विकास आनंद ,केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय की उपस्थिति में मंगलवार को थाना परिसर में बीसीसीएल प्रबंधन व स्थानीय गैस प्रभावित लोगो के बीच बैठक हुई. लेकिन, इसमें कोई सहमति नहीं बन पायी.

ठोस पहल नहीं होने से लोगों में नाराजगी

बैठक में गैस रिसाव की रोकथाम के लिए बीसीसीएल की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं राहत देने जैसी नहीं होने के कारण स्थानीय गैस प्रभावितों के बीच नाराजगी थी. उन्होंने बीसीसीएल के अधिकारियों के समक्ष रखा. स्थानीय गैस प्रभावित ग्रामीणों का कहना था कि विस्थापन के मुद्दे पर कोई बात तब तक नहीं होगी जबतक गैस रिसाव नहीं रुकेगा. प्रबंधन भय दिखा विस्थापन की बात न करें. ग्रामीणों ने राहत कैंप की व्यवस्था को सकारात्मक बताया. लेकिन गैस रिसाव के स्थाई निराकरण के कारगर उपाय पर अड़े रहे. पीड़ितों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर भोजन और चिकित्सा व्यवस्था में गड़बड़ी का आरोप लगाया. प्रभावितों ने अधिकारियों से कहा कि सबसे पहले गैस रिसाव को रोका जाए, फिर अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाए. ग्रामीण अपनी ओर से एक कमेटी बनाए जिन्हें गैस रिसाव के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की जा सके. बैठक में सीओ विकास आनंद, जीएम सेफ्टी संजय कुमार सिंह, जीएम जीके मेहता, थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, प्रभावित अवधेश पासवान, दीना सिंह, गोविंद रावत, मो जाहिद, अन्नू पासवान, मोनू पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे.

गैस रिसाव रोकने का प्रयास जारी

केंदुआ राजपूत बस्ती, केंदुआडीह नया धौड़ा और पांच नंबर में लगातार दिन भी जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव जारी रहा. बीसीसीएल प्रबंधन ने चुना, मिट्टी और पानी डालकर गैस के प्रभाव को कम करने की कोशिश की. लेकिन, यह नाकाफी साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है