Dhanbad News: कुसुंडा एरिया में नये जीएम निखिल बी. त्रिवेदी ने संभाला पदभार
बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में बुधवार को नये जीएम निखिल बी त्रिवेदी ने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने पूर्व जीएम प्रणब दास से चार्ज लिया.
केंदुआ.
बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में बुधवार को नये जीएम निखिल बी त्रिवेदी ने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने पूर्व जीएम प्रणब दास से चार्ज लिया. इस अवसर पर जीएम प्रणब दास ने श्री त्रिवेदी का स्वागत करते हुए उन्हें पौधा भेंट किया.नये जीएम ने गिनायीं तीन प्राथमिकताएं
प्रभार ग्रहण करने के बाद नये जीएम श्री त्रिवेदी ने अपनी तीन प्राथमिकताएं गिनायीं. कहा कि कोयले का डिस्पैच बढ़ाना है, ताकि उत्पादन लक्ष्य समय पर पूरा हो सके. वहीं उत्पादन में स्थिरता बनाये रखने के लिए नए पैच को धरातल पर उतारना, आउटसोर्सिंग पैचों में मानसून के दौरान जमा जल की निकासी कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि ””टीमवर्क व पारदर्शिता के साथ कुसुंडा एरिया को लक्ष्य से आगे ले जाना ही मेरा उद्देश्य है.”” इसके बाद उन्होंने कुसुंडा एरिया के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर एरिया की वर्तमान स्थिति व कार्य योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर जीएम मानव संसाधन वेद प्रकाश, जीएम एक्सवेशन एके सिंह, एजीएम बीके झा, एरिया प्रशासनिक अधिकारी देवाशीष बाग, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन योगिता सकलानी, पीओ संजय कुमार, दिलीप कुमार, आरएस सिंह, अतुल शर्मा, तुषारकांत, आरिफ अहमद, पवन कुमार, राहुल कुमार सिंह, अरुण वर्मा, अजय अग्रवाल, राजेश कुमार, प्रशांत साहब आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
