Dhanbad News: बेलगड़िया टाउनशिप में नया टीओपी शुरू, सुरक्षा होगी और मजबूत

बलियापुर अंचल स्थित बेलगड़िया टाउनशिप में धनबाद पुलिस के नये टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) की गुरुवार को औपचारिक शुरुआत की गयी.

By ASHOK KUMAR | December 4, 2025 8:37 PM

टीओपी का उद्घाटन उपायुक्त आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में स्थानीय लोग, प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे. उद्घाटन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन टाउनशिप में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दे रहा है. पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और सुरक्षा जैसी आवश्यक सेवाएं मजबूत की जा रही हैं. आगामी दिनों में आधुनिक ढांचों और अतिरिक्त सुविधाओं से लैस किया जायेगा.

यह केंद्र है पुलिस आपके द्वार, अब नहीं जाना होगा दूर : एसएसपी

समारोह में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि टीओपी शुरू होने से अब यहां के लोगों को पुलिस कार्यों के लिए बलियापुर थाना नहीं जाना पड़ेगा. यहां लोगों को शिकायत दर्ज कराने से लेकर आवश्यक दस्तावेज संबंधी प्रक्रियाएं पूरी की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है