Dhanbad News : धनबाद वन प्रमंडल का नया भवन व अतिथि गृह बनकर तैयार
Dhanbad News : 95 लाख रुपये की लागत से नावाडीह में दो नये भवनों का किया गया है निर्माण
Dhanbad News : वरीय संवाददाता, धनबाद. धनबाद वन प्रमंडल को लगभग 69 वर्ष बाद अपना अलग कार्यालय भवन मिलेगा. बिरसा मुंडा पार्क नावाडीह के समीप पहाड़ी के पास धनबाद वन प्रमंडल का नया कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 27 नवंबर को बने नये भवन का उद्घाटन होगा. यह इको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग होगी.
बता दें कि वर्ष 1956 से धनबाद वन प्रमंडल का कार्यालय कंबाइंड बिल्डिंग के दूसरे तल पर चल रहा है. यहीं पर चार कमरों में पूरा विभाग कार्यरत है. इसमें से एक कमरे में वन प्रमंडल पदाधिकारी बैठते हैं. दूसरे में सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी, दो छोटे कमरों में विभाग के दूसरे कर्मी बैठते हैं. जगह की काफी कमी है. लंबे समय से अलग कार्यालय बनाने के लिए पत्राचार किया जा रहा था. वित्तीय वर्ष 2023-24 में नावाडीह में वन विभाग की भूमि पर कार्यालय भवन बनाने की योजना को मंजूरी दी गयी.दो भवनों का हुआ है निर्माण :
अप्रैल 2024 में नावाडीह के समीप वन प्रमंडल के भवनों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. लगभग 95 लाख रुपये की लागत से दो भवन बनाये गये हैं. इसमें एक दो मंजिला है, जिसमें कार्यालय चलेगा. इसके ठीक पास में ही एक भवन का निर्माण अतिथि गृह के रूप में कराया गया है. अतिथि गृह में तीन कमरे हैं.इको फ्रेंडली होगा दोनों भवन :
वन विभाग की एजेंसी द्वारा नये कार्यालय भवन व अतिथि गृह का निर्माण किया गया है. इसकी डिजाइनिंग ऐसी की गयी है कि ज्यादा से ज्यादा एरिया ग्रीन रहे. यह इको फ्रेंडली है. उद्घाटन के बाद कंबाइंड बिल्डिंग में संचालित वन विभाग का कार्यालय नावाडीह शिफ्ट किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
