मनरेगा मजदूरों की सूची में निजी स्कूल के तीन शिक्षकों का भी डाला नाम

बिराजपुर पंचायत में मनरेगा में गड़बड़ी, फर्जी मस्टर रोल डाल राशि हड़पने की तैयारी

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 12:07 AM

हीरालाल पांडेय, बरवाअड्डा,

लोकसभा चुनाव में जिले के अधिकारियों के फंसे होने का फायदा क्षेत्र के बिचौलिये उठा रहे हैं. बिचौलिये मनरेगा कार्य में रोजगार सेवक समेत अन्य प्रखंड कर्मियों के सहयोग से फर्जी लेबर डिमांड लिस्ट (मास्टर रोल) प्रस्तुत कर लाखों रुपये के गबन की फिराक में हैं. ताजा मामला गोविंंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बिराजपुर पंचायत का है. यहां मनरेगा योजना के तहत 10 मेढ़बंदी (फील्ड बांड) व एक डोभा का काम चल रहा है. इन योजनाओं में बिचौलियों ने मिलीभगत कर रोजगार सेवक के माध्यम से 94 लेबर को काम करते हुए दिखाया और 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक का मजदूरी डिमांड (लेबर पेमेंट के लिए) डाला है. जानकारों के अनुसार इसमें अधिकतर लेबर फर्जी हैं. इतना ही नहीं मजदूरों के नाम की सूची में तीन शिक्षकों के भी नाम शामिल हैं. तीनों शिक्षक बरवाअड्डा क्षेत्र के तीन अलग-अलग निजी पब्लिक स्कूल में कार्यरत हैं. यह मामला पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि मास्टर साहब बच्चों को पढ़ाने स्कूल जा रहे हैं या मनरेगा में मजदूरी करने.

मेढ़बंदी की योजना में 64 मजदूरों को काम करते दिखाया गया है :

पंचायत क्षेत्र के जयपुर में मनरेगा के तहत बाॅबी देवी की जमीन पर डोभा का निर्माण कार्य चल रहा है. इसका वर्क कोड संख्या, 3421003011/if/7080902553748 है. वहीं मास्टर रोल संख्या 2014, 2015 व 2016 है. इन तीन मस्टर रोल में 30 मजदूरों को डोभा के लिए काम करते दिखाया गया है. दूसरी ओर मधुगोड़ा निवासी किरण देवी की जमीन पर मेढ़बंदी (मास्टर रोल संख्या 2017), राधानगर में गीता कुमारी की जमीन पर मेढ़बंदी (मस्टर रोल संख्या 2019), राधानगर में अनिल साव की जमीन पर मेढ़बंदी (मस्टर रोल संख्या 2020), मंझलाडीह में वल्तु महतो की जमीन पर मेढबंदी (मस्टर रोल संख्या 2021), मझलाडीह में मधु देवी की जमीन पर मेढ़बंदी (मस्टर रोल संख्या 2011) मधुगोड़ा में मुकेश साव की जमीन पर मेढ़बंदी (मस्टर रोल संख्या 2008 ) समेत अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है. इन मेढ़बंदी की योजनाओं में 64 मजदूरों को काम करते दिखाया गया है.

फर्जी मस्टर रोल (डिमांड लिस्ट) डाल गबन की साजिश :

इन योजनाओं में बिचौलियों से मिलीभगत कर रोजगार सेवक ने फर्जी मजदूरों को काम करते हुए दिखाकर मजदूरों का फर्जी मस्टर रोल डालकर गबन की तैयारी कर रखी है. 30 अप्रैल के बाद मजदूरों को भुगतान होना है. मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों का पैसा निकालते समय मजदूरों को सौ-दौ सौ रुपये देकर बाकी पैसे ले लिये जाते हैं.

मशीन से खुदाई की तैयारी :

कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रविवार 28 अप्रैल को जेसीबी लगाकर डोभा की खुदाई होनी है. इसके लिए पंचायत के ही एक जनप्रतिनिधि सह जेसीबी मालिक से भाड़े में बात कर ली गयी है. देर रात जेसीबी मशीन लगाने की योजना है.

कहते हैं मजदूर : काम नहीं किया, फिर भी मजदूरों की सूची में है नाम

गाड़ी में काम करते हैं. विगत चार माह से बैठे हुए हैं. मैंने डोभा व मेढ़बंदी योजना में काम नहीं किया है. मेरा नाम डाले गये मजदूरों के मस्टर रोल में है, पर मैंने तो कुछ किया नहीं है.

दयाल रजवार,

मनरेगा मजदूर, ( रजिस्ट्रेशन संख्या JH-21-003-011-007/95)विगत एक सप्ताह से काम नहीं कर रहा हूं. घर में बैठे हुए हैं. मनरेगा योजना में मुझे कैसे काम करते हुए दिखाया गया है, नहीं कह सकता हूं. मेरा लेबर कार्ड मेरे पास नहीं है.

हेमिया देवी,

हेमिया देवी. मनरेगा मजदूर (रजिस्ट्रेशन संख्या JH-21-003-011-007/69)लेबर कार्ड मेरे पास नहीं रहता है. डोभा व मेढ़बंदी योजना में कभी भी काम नहीं किया है. मेरा मजदूरों के मस्टर रोल में नाम है, इसकी जानकारी नहीं है. कभी कोई बताया भी नहीं.

गंगाधर रजवार,

मनरेगा मजदूर (रजिस्ट्रेशन संख्या JH-21-003-011-007/94)

एक दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे जिम्मेवार

पंचायत में गलत काम हो रहा है. किसी मजदूर को पता नहीं है कि यहां काम चल रहा है. इसके लिए मुख्य रूप से मुखिया दोषी हैं.

मुरलीधर रजवार,

वार्ड प्रतिनिधि, जयपुररोजगार सेवक मनमानी कर रहा है. मुझसे बिना पूछे मस्टर रोल डाल रहा है. शिक्षक का नाम मस्टर रोल में है, तो फर्जी मस्टर रोल डाला गया है.

सुबास चंद्र दास,

मुखिया

मेरा काम एमबी बुक भरना है. फर्जी लेबर डालने की बात रोजगार सेवक ही बता सकता है.

पप्पू मंडल,

कनीय अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version