Dhanbad News : नप ने होल्डिंग टैक्स वसूली को ले चलाया अभियान
Dhanbad News : नप ने होल्डिंग टैक्स वसूली को ले चलाया अभियान
Dhanbad News : चिरकुंडा नप प्रशासन द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन के नेतृत्व में टीम पुनर्मूल्यांकन के लिए मंगलवार को अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर सहित अन्य स्थानों पर पहुंची. प्राचार्य डॉ अशोक कुमार वर्मा ने पुनर्मूल्यांकन में सकारात्मक सहयोग दिया. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन में सबकुछ ठीक ठाक पाया गया. उन्होंने बताया कि 35 होल्डिंग धारकों को पुनर्मूल्यांकन को लेकर नोटिस दिया गया है और नोटिस दिये गये घर या संस्थान का एक एक कर पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा. कहा कि नप का राजस्व बढ़ाने को लेकर हरसंभव प्रयास किया जायेगा. कहा कि 3200 स्क्वायर फीट वाले घर या संस्थान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग होना जरूरी है. इन घरों या संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बिना होल्डिंग टैक्स नहीं कटेगा. मौके पर रितिका इंटरप्राइजेज के अभिजीत तिवारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
