Dhanbad News: प्रकाशोत्सव. गुरुनानक जयंती पर निकला भव्य नगर कीर्तन, जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत

सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का 557वां पावन प्रकाशोत्सव मंगलवार को कोयलांचल में हर्षोल्लास मनाया गया.

By ASHOK KUMAR | November 5, 2025 2:14 AM

धनबाद.

सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का 557वां पावन प्रकाशोत्सव मंगलवार को कोयलांचल में हर्षोल्लास मनाया गया. इस अवसर पर बोले सो निहाल सत श्री अकाल.. , सतगुरु नाम प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया.., नानक शाह फकीर, हिंदुओं का गुरु मुसलमानों का पीर… गुरवाणी से कोयलांचल गूंज उठा. प्रकाशोत्सव को लेकर सुबह साढ़े ग्यारह बजे कोइरीबांध झरिया से नगर कीर्तन निकाला गया. इसके शामिल श्रद्धालु सबद गायन करते बाटा मोड़, देशबंधु सिनेमा हॉल, धर्मशाला रोड लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़ होते हुए कतरास मोड़ पहुंचे. यहां से बस्ताकोला, धनसार होते हए सचदेवा भवन पहुंचे. यहां नगर कीर्तन का स्वागत किया गया. इसके बाद नगर कीर्तन शक्ति मंदिर के पास रुका. यहां मंदिर कमेटी की ओर से उनका स्वागत कर फल व शीतल पेय की व्यवस्था की गयी. इसके बाद नगर कीर्तन गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा पहुंचा, जहां गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने उनका स्वागत किया गया. बंदों के लिए चाय, चने का प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी.

पंज प्यारे ने की नगर कीर्तन की अगुवाई

झरिया कोइरीबांध से निकले नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारे ने की. उनके आगे निसान साहेब थे. वहीं पंज प्यारे उनके पीछे थे. सजी गाड़ी में गुरुनानक देव जी की तसवीर थी. ट्रेलर में गुरुग्रंथ साहेब को विराजमान किया गया था. उनके पीछे महिलाओं की टीम सबद गायन करते हुए चल रही थी. उसके बाद गतका पार्टी व बैंड पार्टी थी. नगर कीर्तन में युवतियां व बच्चे भी पंज प्यारे के वेश में शामिल थे. महिलाओं ने सफेद सूट, केसरिया दुपट्टा पहना था. जबकि पुरुषों ने केसरिया पगड़ी पहनी थी.

आतिशबाजी कर किया गया नगर कीर्तन का स्वागत

नगर कीर्तन जैसे ही गुरुनानकपुरा गुरद्वारा जोड़ाफाटक पहुंची. उनका स्वागत माला पहनाकर और आतिशबाजी कर किया गया. सतनाम सतनाम सतनाम जी, वाहे गुरु वाहे गुरु वाहे गुरु जी के जयकारे लगाये गये. नगर कीर्तन में शामिल बच्चे-युवा, महिला-पुरुषों ने गुरुग्रंथ साहेब के आगे मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण किया. यहां कमेटी के सतपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, हरजीत सिंह चावला, परमजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, अमरजीत सिंह राजपाल, संटू सिंह, जगजीत सिंह चावला, हरभजन सिंह, रविंदर सिंह ने नगर कीर्तन को सेवा दी.

जगह-जगह हुआ स्वागत

नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया. सचदेवा भवन के बाद पोपुलर नर्सिंग होम की तरफ से चाय-पानी की व्यवस्था की गयी थी. शक्ति मंदिर में भी फल, शीतल पेय की व्यवस्था थी. पाटलीपुत्र नर्सिंग होम की तरफ से पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. जिला डेकोरेटर एसोसिएशन द्वारा बैक मोड़ में नगर कीर्तन का स्वागत किया गया. जोड़ाफाटक, हावड़ा मोटर, पानी टंकी, बैंक मोड़ होते हुए नगर कीर्तन बड़ा गुरुद्वारा पहुंचा.

पहली बार बेटियों ने दिखाये करतब

नगर कीर्तन में पहली बार बेटियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. निरवैर गतका खालसा ग्रुप जामाडोबा के टीम लीडर मनिंदर सिंह व बलजीत सिंह के नेतृत्व में बेटियों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये. तीस सदस्यीय टीम में छह बेटियां शामिल थीं. टीम की डिंपल ने बताया कि हमें तीन माह पहले प्रशिक्षण दिया गया था. उसके बाद हमने करतब दिखाये. बेटियों ने कील लगी पाटी पर लेटकर सिर पर मटके तुड़वाये और अन्य करतब दिखाये. टीम में ज्योति कौर, परी कौर, गिन्नी कौर, रजनी कौर, प्रीत कौर आदि शामिल थीं. गतका पार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

एनसीसी कैडेट भी थे शामिल

नगर कीर्तन को एनसीसी कैडेट सुरक्षा घेरा प्रदान कर रहे थे. 36 बटालियन के एनसीसी कैडेट जिनमें युवक-युवतियां शामिल थे, सबसे आगे रास्ता बनाते हुए चल रहे थे. इस दौरान नगर कीर्तन के बीच आने वाले एंबुलेंस को साइड से जगह बनाकर निकाला गया.

बड़ा गुरुद्वारा में नगर कीर्तन का स्वागत

नगर कीर्तन के बड़ा गुरुद्वारा पहुंचते ही अध्यक्ष गुरचरण सिंह माजा के नेतृत्व में पूरी टीम ने माला पहनाकर नगर कीर्तन का स्वागत किया. यहां अरदास कर वाहे गुरु के जयकारे लगाये गये. उसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से लंगर छका. कार्यक्रम में सचिव मनजीत सिंह, शहबाज सिंह, दिलजान सिंह ग्रेवाल, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, सतपाल सिंह ब्रोका, अजीत पाल सिंह, यशराज सिंह, सुखविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, सरबजीत सिंह आदि सक्रियता से लगे रहे.

आज सजेगा मुख्य दीवान

बुधवार को बड़ागुरुद्वारा बैंकमोड़ के मैदान में भव्य पंडाल बनाकर मुख्य दीवान सजाया जायेगा. उत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए रागी भाई अरविंदर सिंह धामी, प्रचारक प्रो. अमरजीत सिंह रागी जत्था को अमृतसर से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. सुबह दस बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. स्थानीय रागी जत्था द्वारा सबद गायन किया जायेगा. अमृतसर से आये रागी जत्था गुरवाणी का पाठ करेंगे.बुधवार को बड़ागुरुद्वारा बैंकमोड़ के मैदान में भव्य पंडाल बनाकर मुख्य दीवान सजाया जायेगा. उत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए रागी भाई अरविंदर सिंह धामी, प्रचारक प्रो. अमरजीत सिंह रागी जत्था को अमृतसर से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. सुबह दस बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. स्थानीय रागी जत्था द्वारा सबद गायन किया जायेगा. अमृतसर से आये रागी जत्था गुरवाणी का पाठ करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है