Dhanbad News: निकाय चुनाव निष्पक्ष रूप से होगा : उपायुक्त

Dhanbad News: निगम चुनाव को ले डीसी ने की पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By OM PRAKASH RAWANI | October 31, 2025 1:42 AM

Dhanbad News: नगर निकाय चुनाव को लेकर डीसी आदित्य रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने धनबाद नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्ड तथा नगर परिषद चिरकुंडा के 21 वार्डों में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बावरी समेत संबंधित अंचलाधिकारी के साथ चर्चा की. इस दौरान कोषांग गठन, मतदान केंद्रों की सूची, वोटर लिस्ट, वज्रगृह, इवीएम डिस्पैच सेंटर, इवीएम रिसीविंग सेंटर, संवेदनशील बूथ का सत्यापन, मतगणना कक्ष समेत विभिन्न विषयों पर गहनतापूर्वक समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि संभावित चुनाव निष्पक्ष रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील है. इसकी तैयारी में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बावरी को इवीएम डिस्पैच सेंटर, इवीएम रिसीविंग सेंटर, काउंटिंग सेंटर के लिए स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी को संवेदनशील बूथों की सूची देने का निर्देश दिया. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है