Dhanbad News: नगर निकाय चुनाव : सरगर्मी तेज, मेयर आरक्षण पर टिकीं निगाहें

Dhanbad News: नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी तेज हो गयी है. वार्ड आरक्षण सूची जारी होते ही संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर से चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. गली-मोहल्लों में बैठकों का दौर चल रहा है, वहीं सोशल मीडिया के जरिये भी समर्थन जुटाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि मेयर पद के आरक्षण को लेकर अब भी स्थिति साफ नहीं होने से दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं.

By MAYANK TIWARI | January 5, 2026 12:45 AM

मेयर आरक्षण को लेकर नगर निगमों को दो वर्गों में बांटने के फैसले के विरोध में रिट याचिका दायर की गयी है. मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को सात जनवरी को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. कोर्ट के फैसले पर ही मेयर पद का आरक्षण और दावेदारी की तस्वीर साफ होगी.

आठ को राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक

नगर निकाय चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां भी तेज कर दी गयी हैं. वार्ड आरक्षण के साथ चुनाव संचालन से जुड़े विभिन्न कोषांगों का गठन पूरा कर लिया गया है. आठ जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग की अहम बैठक प्रस्तावित है, इसमें चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जायेगी.

150 चुनाव चिह्न किये गये जारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी के तहत 150 चुनाव चिह्न भी जारी कर दिये हैं. आयोग ने निर्वाचन प्रतीक आवंटन आदेश 2026 के तहत महापौर/अध्यक्ष, वार्ड पार्षद और सुरक्षित श्रेणी के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न तय किए हैं. आयोग द्वारा तय 150 चुनाव चिह्नों में माचिस की डिब्बी, एयर कंडीशनर, कैमरा, कंप्यूटर माउस, नारियल फार्म, भिंडी, लूडो से लेकर रोबोट, अंगूर और लैपटॉप तक शामिल हैं. आयोग ने चुनाव चिह्नों को तीन श्रेणियों में बांटा है. प्रत्येक श्रेणी में 50-50 चुनाव चिह्न निर्धारित किये गये हैं. तीसरी सूची में ऐसे चुनाव चिह्न हैं, जिन्हें निर्धारित प्रतीक चिह्न के आवंटन समाप्त हो जाने के बाद आवंटन के लिए सुरक्षित रखा जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न अंतिम होगा. बिना आयोग की अनुमति के इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. यदि आयोग के निर्देशों के विपरीत कोई आवंटन होता है, तो आयोग पूरे मामले की जांच कर चुनाव चिह्न में संशोधन भी कर सकेगा.

महापौर/अध्यक्ष के लिए मुक्त चुनाव चिह्न

एयर कंडिशनर, हीरा, माचिस की डिब्बी, छड़ी, डोली, नेल कटर, चूड़ियां, ड्रिल मशीन, कड़ाही, बैटरी टार्च, बिजली का खंभा, नाशपाती, बेंच, बांसुरी, कलम की निब सात किरणों के साथ, बिस्किट, फव्वारा, पेंसिल शार्पनर, बक्सा, कीप, पेट्रोल पंप, ईंटें, गैस का चूल्हा, हाथ रेहड़ी, बाल्टी, चाय छलनी, प्लेट स्टैंड, कैमरा, हरी मिर्च, पंचिंग मशीन, कारपेट, ऊन व सिलाई, अंगूठी, चपाती रोलर, आइस क्रीम, सेफ्टी पिन, चिमनी, कटहल, कैंची, नारियल फार्म, भिंडी, जूता, कंप्यूटर माउस, कुंडी, कूदने की रस्सी, घन, लूडो.

वार्ड पार्षदों के लिए मुक्त चुनाव चिह्न

अलमारी, डीजल पंप, माईक, बेबी वाकर, द्वार घंटी, गले की टाई, बल्ला, डम्बल्स, पैंट, मोतियों का हार, लिफाफा, मटर, साइकिल पंप, कुआं, पैन स्टैंड, ब्लैक बोर्ड, फ्राक, पेंडुलम, डबल रोटी, स्टूल, फोन चार्जर, ब्रीफकेस, उपहार, करनी, केक, ग्रामोफोन, मिक्सी, कैन, खिड़की, रेजर, कैरम बोर्ड, हेडफोन, रोड रोलर, जंजीर, जुराबें, रूम हीटर, चप्पलें, पानी गरम करने का राड, चिमटी, दीवार खूंटी, सिलाई की मशीन, कलर ट्रे और ब्रश, लेडी पर्स, शटर, चारपाई, लैटर बॉक्स, स्लेट, सीटी, लंच बॉक्स.सुरक्षित चुनाव चिह्नसेब, डिश एंटिना, मिक्सी, गुब्बारा, दरवाजे का हैंडल, नूडल्स कटोरा, बल्लेबाज, कान की बालियां, मूंगफली, बेल्ट, एक्सटेंशन बोर्ड, पेन ड्राइव, दूरबीन, फुटबाल खिलाड़ी, पेंसिल डिब्बा, आदमी व पालयुक्त नौका, फ्राइंग पैन, मूसल और खरल, ब्रेड टोस्टर, गैस सिलेंडर, तकिया, ब्रुश, अदरक, खाने से भरी थाली, कैलकुलेटर, अंगूर, प्रेशर कुकर, शिमला मिर्च, फूलगोभी, टाईप मशीन, रोबोट, चक्की, रेत घड़ी, रबड़ की मुहर, शतरंज बोर्ड, चिमटा, स्कूल का बस्ता, कोट, किचन सिंक, पानी का जहाज, कम्पयूटर, लैपटाप, सितार, क्रेन, लाइटर, साबुनदानी, कटिंग प्लायर, टायर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है