लोको रनिंग कर्मचारियों का मुंडी गरम प्रदर्शन 24 को

एसोसिएशन की ओर से बुधवार को डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 7:45 PM

संवाददाता, धनबाद.

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुंडी गरम प्रर्दशन करने व धरना देगा. एसोसिएशन की ओर से इसकी घोषणा की गयी है. इसे लेकर एसोसिएशन की ओर से बुधवार को डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया है. मंडल सचिव पंकज कुमार ने बताया कि सेंट्रल कमेटी के निर्णय के आलोक में संरक्षित एवं रेल परिचालन के उद्देश्य से लोकोमोटिव से संबंधित कई समस्याओं पर रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर इसके समाधान के लिए 24 अप्रैल को धनबाद मंडल के गोमो तथा पतरातू लोको शेड के समक्ष अपराह्न 12 बजे से 16 बजे तक मुंडी गरम प्रर्दशन एवं धरना कार्यक्रम होगा. संगठन की ओर से गाड़ी संचालन या रेल के किसी कार्य में व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा और पूर्ण अनुशासन में आंदोलन होगा.

क्या है एसोसिएशन की मांगें:

आंदोलन को लेकर एसोसिएशन की मांगों में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार एवं आरडीएसओ के पत्र के आलोक में सभीलोकोमोटिव में डेटोनेटर सहित सभी टूल्स से युक्त टूल बॉक्स जल्द लगाना, सभी लोको में एसी लगाना तथा एसी युक्त लोको के खराब एसी को शीघ्र बदलना, सीवीवीआरएस कैमरा सभी लोको से अविलंब हटाना, सभी लोको में एएलपी की तरफ कंट्रोल डेस्क पर सुविधाजनक स्थान पर आरएस इमरजेंसी वॉल्व फिट करना ताकि एएलपी आसानी से सिग्नल देखते हुए आवश्यकतानुसार इसका प्रयोग कर सके. सभी लोको में उच्च श्रेणी का आरामदायक सीट लगाना, सीएलआइ के लिए भी सीएबी में ही अलग से बैठने के लिए सीट लगाना, आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version