Dhanbad News: मल्टी ट्रैकिंग से बदलेगी स्टेशन की सूरत

Dhanbad News: 300 करोड़ होंगे खर्च, यात्रियों को स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी होगी अनुभूति, बनेगा नया भवन

By OM PRAKASH RAWANI | November 7, 2025 1:51 AM

Dhanbad News: 300 करोड़ होंगे खर्च, यात्रियों को स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी होगी अनुभूति, बनेगा नया भवन

Dhanbad News:

मनोज रवानी,

धनबाद

: मल्टी ट्रैकिंग का काम चल रहा है. आने वाले दिनों में धनबाद स्टेशन में इसका काम दिखेगा. इसकी तैयारी की गयी है. काम शुरू होने के बाद एक-एक कर विभागाें को शिफ्ट किया जाना है. पुराने भवन को तोड़कर दो नये ट्रैक बिछाये जायेंगे. रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से काम कराया जाना है. इस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. स्टेशन की मापी की प्रक्रिया पूरी कर डिजाइन तैयार किया गया है. डिजाइन को फाइनल कर स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड में भेजा गया है. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया की जा रही है.

सुविधाओं का होगा विस्तार

धनबाद स्टेशन पर मल्टी ट्रैकिंग का काम पूरा होने के बाद यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. एक ओर जहां नयी ट्रेनें चलने की उम्मीद बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर स्टेशन में आधुनिक सुविधाएं मिल पायेंगी. काम पूरा होने के बाद स्टेशन आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी अनुभूति होगी. बिनोद बिहारी महतो चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण होना है, जो धनबाद स्टेशन के मुख्य भवन के पहले तल्ले तक जायेगा. यहां लिफ्ट, सीढ़ी व रैंप का निर्माण होगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा धनबाद स्टेशन

धनबाद स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना है. भवन को नया लुक देने के बाद यहां विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. स्टेशन का मुख्य भवन बहुमंजिला होगा. इसमें टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, आरक्षण काउंटर, सहयाेग केंद्र आदि होंगे. नीचे मल्टी ट्रैकिंग का काम होना है.

दक्षिणी छोर में भी होना है काम

स्टेशन के मुख्य भवन के साथ ही दक्षिणी छोर में कई काम होंगे. रेलवे की ओर से इसका प्लान बना कर मुख्यालय के माध्यम से बोर्ड को भेजा गया है. इसमें प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाना शामिल है. स्टेशन के पास रेलवे की भूमि पर संरक्षित परिचालन व यात्रियों के सुगम आवागमन के साथ पुनर्विकास करना है.

क्या है मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट

मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत मौजूदा रेल लाइनों का विस्तार किया जायेगा. इससे स्टेशन क्षेत्र का विस्तार एवं रेल यातायात क्षमता में वृद्धि होगी. परिचालन और समय पालन में सुधार होगा. स्टेशन परिसर में बड़े फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से यात्री गतिशीलता और सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा. स्टेशन पर विस्तृत एवं आरामदायक प्रतीक्षालय, अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यपूर्ण परिसर जैसी सुविधाओं के माध्यम से धनबाद स्टेशन को एक आधुनिक, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रेलवे केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है.

ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी

स्थायी ट्रेनों के साथ ही धनबाद से एलटीटी, चंडीगढ़, नयी दिल्ली, यशवंदपुर, काेयंबटूर, भुवनेश्वर समेत अन्य स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. इससे यात्रियों को फायदा मिल रहा है. मल्टी ट्रैकिंग का काम पूरा होने के बाद ट्रैक पर नयी ट्रेनें मिल सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है