Dhanbad News : सांसद ने श्रमदान कर गया पुल अंडरपास की करायी मरम्मत, भरे गये गड्ढे

मरम्मत सामग्री के साथ पहुंचे गया पुल, खुद उठाया बेलचा, बोले-धनबाद के विकास के लिए राज्य सरकार से करेंगे बात

By SANJEEV JHA | August 10, 2025 12:39 AM

धनबाद का गया पुल अंडरपास इन दिनों बदहाल हालत में है. भारी बारिश और प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह अति व्यस्त सड़क आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. सुबह से रात तक इस मार्ग पर भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. इस समस्या को देखते हुए धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने प्रशासन को सड़क मरम्मत के लिए शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया था. शनिवार शाम सांसद अपने समर्थकों के साथ श्रमिक चौक स्थित गया पुल अंडरपास पहुंचे. वे मरम्मत सामग्री जैसे चीप्स, गिट्टी और बालू ट्रक में लादकर लाये थे. मौके पर सांसद की अगुवाई में गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ. इस दौरान सांसद खुद बेलचा उठाकर काम में भी जुटे.

गया पुल के समीप जाम के लिए प्रशासन जिम्मेदार :

मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि गया पुल अंडरपास में लग रहे जाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जब वीआइपी मूवमेंट होता है या किसी आपात स्थिति में प्रशासन बिना किसी रुकावट के काम कर लेता है, तो फिर आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ निरीक्षण से नहीं, ठोस कार्रवाई से हल होगा. सांसद ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की नाकामी को जनता के सामने लाना उनका फर्ज है. अगर जरूरत पड़ी, तो वे राज्य सरकार से भी इस विषय पर बात करेंगे. सांसद श्री महतो ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर वे केवल बयानबाजी नहीं करेंगे, बल्कि मैदान में उतरकर समाधान भी करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल ,रमेश राही, राजकुमार अग्रवाल ,नितिन भट्ट, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ,अजय नारायण लाल, संजय झा ,मिल्टन पार्थ सारथी , देवाशीष पाल, राजाराम दत्ता किशोर मंडल, संजय कुशवाहा, सनी रवानी ,मनोज सिंह ,कृष्णा रावत, सुनील चौधरी ,रमा सिंहा, बॉबी पांडे ,बेबी सिंह विकास कंधवे,राजकुमार जेना, विकास चौधरी, प्रेम गंगेसरीया, जितेंद्र प्रसाद,राजकुमार मंडल, रामजी मिश्रा, अजय तिवारी सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है