Dhanbad News: संतोष सिंह की ताजपोशी के खिलाफ असंतुष्ट गुट का सत्याग्रह
कांग्रेस का अंदरूनी विवाद फिर सड़क पर आ गया है. जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद संतोष कुमार सिंह के विरोध में पार्टी के असंतुष्ट नेताओं ने सोमवार को सत्याग्रह कर संतोष सिंह को पद से हटाने की मांग की.
धनबाद.
कांग्रेस का अंदरूनी विवाद एक बार फिर सड़क पर आ गया है. जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद संतोष कुमार सिंह के विरोध में पार्टी के असंतुष्ट गुट के नेताओं ने सोमवार को सीटी सेंटर के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कर शीर्ष नेतृत्व से संतोष सिंह को पद से हटाने की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांधकर धरना दिया. कहा कि संतोष सिंह भाजपा के ””स्लीपर सेल”” की तरह काम कर रहे हैं. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनिल साव ने की. संचालन मंटू दास ने किया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि संतोष सिंह पहले भी भाजपा से साठगांठ कर कांग्रेस प्रत्याशियों को हरवा चुके हैं.भ्रष्टाचार और सौदेबाजी के आरोप
असंतुष्ट नेताओं ने कहा कि जिलाध्यक्ष बनने के बाद संतोष सिंह पार्टी के नाम पर कोयला कारोबारियों से उगाही व चंदा वसूली करते हैं. अवधेश पासवान ने आरोप लगाया कि बाघमारा विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी को टिकट का लालच देकर कांग्रेस प्रत्याशी को हरवा दिया. वहीं, प्रीतम रवानी ने कहा कि झरिया में भी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी से मिलीभगत कर कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णिमा नीरज सिंह की हार सुनिश्चित की. मनोज सिंह ने कहा कि संतोष सिंह मूल रूप से भाजपा समर्थक हैं और कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. मंटू दास ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में काम कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया. कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष राजू दास, धनबाद जिला उपाध्यक्ष मंटू दास, धनबाद प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष अवधेश पासवान, प्रीतम रवानी, मनोज कुमार सिंह, बबलू दास, पूर्व झरिया नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव, पप्पू पासवान, पिंटू तुरी, मोइन अंसारी, शिबू खान, राहुल पांडे, राम जी कुशवाहा, रंजीत पांडे, भास्कर झा, अशोक रवानी, राकेश पासवान, मनोहर दास, कैलाश दास, रविन्द्र राय, भास्कर झा आदि थे.संतोष सिंह ने दिया जवाब
विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता उनके भाई हैं. वह जल्द ही सभी साथियों से बैठकर बातचीत करेंगे और गलतफहमी दूर कर संगठन को मजबूत करेंगे. वहीं पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र पासवान ने कहा कि पार्टी निर्णय का विरोध करने वालों में तीन व्यक्तियों मनोज सिंह, अशोक वरनवाल और रत्नेश यादव को छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जा चुका है.इस बार नहीं बनेगी जंबो कमेटी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि इस बार जिला स्तरीय कमेटी छोटे आकार की होगी. इसमें पांच उपाध्यक्ष, 18 महासचिव, 29 सचिव और एक कोषाध्यक्ष होंगे. जिला कमेटी की बैठकों में इन पदाधिकारियों के साथ धनबाद नगर निगम क्षेत्र के सभी 55 वार्ड अध्यक्ष शामिल होंगे. कहा कि पार्टी अब नगर निकाय चुनाव पर फोकस करेगी. 11 अक्तूबर को झारखंड की सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद धनबाद आ रही हैं. वह नगर निकाय चुनाव की तैयारी व ””वोट चोर, गद्दी छोड़”” आंदोलन की समीक्षा करेंगी.उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने उपायुक्त आदित्य रंजन को ज्ञापन सौंपकर धनबाद बस स्टैंड के अस्थायी स्थानांतरण पर आपत्ति जतायी. कहा कि इससे आम जनता को भारी असुविधा होगी. इसलिए स्थायी बस स्टैंड का जीर्णोद्धार किया जाये. उन्होंने धनबाद में बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य, पेयजल और विस्थापन से जुड़ी समस्याओं पर भी ध्यान देने की मांग की. इससे पहले कोलफील्ड एक्सप्रेस से सोमवार सुबह धनबाद लौटने पर कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
