Dhanbad News: सुविधा के साथ ही शिफ्ट होगी मोदीडीह कॉलोनी : ढुलू महतो

Dhanbad News: सुविधा के साथ ही शिफ्ट होगी मोदीडीह कॉलोनी : ढुलू महतो

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 8:34 PM

Dhanbad News: मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग के तेतुलमुड़ी पैच के समीप मोदीडीह 6/10 कॉलोनी के 12 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कराने में प्रबंधन की ओर से की जा रही आनाकानी की शिकायत पर रविवार शाम सांसद ढुलू महतो पहुंचे. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. मामले से बीसीसीएल के सीएमडी, मोदीडीह कोलियरी के पीओ, जोगता थाना प्रभारी को अवगत कराया. कहा कि परियोजना के पैच के नजदीक 6/10 कालोनी के 12 परिवार रह रहे हैं. अगर किसी परिवार के साथ अनहोनी होती है, तो इसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी. कॉलोनी के लोगों से कहा कि जब-तक आप लोगों को दूसरी जगह पर सही सलामत शिफ्ट नहीं किया जाता है, तब तक आपलोग यहीं रहें. हनुमान मंदिर व देवी स्थान की हालत देख कर कहा कि जब तक यहां के प्रभावित परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाता है, तब तक ब्लास्टिंग नहीं होगी. सांसद ने तेतुलमुड़ी बस्ती द्वारा दिये जा रहे धरनास्थल भी गये. धरना पर गीता देवी, अनीता देवी, कमली देवी,सुनीता देवी, रावड़ी देवी आदि बैठे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है