Dhanbad News : मॉर्निंग वाक कर रही चंद्पुरा की युवती से छीना मोबाइल

Dhanbad News : मॉर्निंग वाक कर रही चंद्पुरा की युवती से छीना मोबाइल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 5, 2025 1:23 AM

Dhanbad News : हीरक रोड पर धोखरा के पास गुरुवार की सुबह सड़क किनारे टहल रही एक युवती के हाथ से बाइक सवार दो बदमाश युवकों ने उनका एंड्राइड मोबाइल छीन लिया. बदमाश युवकों का पीछा किये जाने पर कुछ ही दूरी पर दोनों बदमाश युवक अपनी बाइक एवं मोबाइल छोड़कर फरार हो गये. सूचना बलियापुर पुलिस को देने के बाद मौके पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और बदमाश युवकों द्वारा छोड़े गए बाइक एवं युवती का मोबाइल जब्त कर लिया. पुलिस ने भुक्तभोगी युवती 21 वर्षीया रूबी कुमारी के फर्द बयान पर बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. भुक्तभोगी बोकारो के चंद्रपुरा की रहने वाली है. वह करमाटांड़ कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है