Dhanbad News: माइंस में सुरक्षा की कमी पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी
Dhanbad News: ब्लॉक दो क्षेत्र में सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक
Dhanbad News: बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को जीएम कुमार रंजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. माइंस में सुरक्षा की कमी पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बैठक में सदस्यों ने कहा कि कोयलाचोरों से मजदूर असुरक्षित हैं. न्यू मधुबन कोलवाशरी, आरआर वर्कशॉप एवं 14 नंबर हाजिरी घर पर मजदूरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है. हॉल रोड का चौड़ीकरण व जल छिड़काव नहीं होने से मजदूर परेशान हैं. परियोजना में लाइट की कमी है. मधुबन कोलवाशरी में कन्वेयर बेल्ट की मरम्मत नहीं होने से आधे से अधिक रॉ-कोल बर्बाद हो रहे हैं. मौके पर एजीएम आरके शर्मा, मैनेजर रणविजय कुमार, एरिया महाप्रबंधक( खनन) आरके सिन्हा, विद्युत एवं यांत्रिक प्रबंधक आलोक कुमार, सेफ्टी ऑफिसर एसएसपी सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनामिका कुमारी, एपीएम अनील कुमार , वाशरी पीओ राजेश कुमार, नोडल राजीव रंजनतथा सुरक्षा कमेटी सदस्यों में रविन्द्र कुमार, चंद्रशेखर राय, सीताराम कर्मकार, काली साव आदि थे. बैठक के बाद सदस्यों ने प्रबंधन के साथ न्यू मधुबन कोल वाशरी का निरीक्षण किया. सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
