Dhanbad News : चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगा बकाया मानदेय
Dhanbad News : चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगा बकाया मानदेय
Dhanbad News : बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई. बैठक में सैकड़ों सहिया, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, अनुबंध कर्मी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित हुए. बैठक में कर्मियों ने अपनी प्रमुख समस्याएं रखीं. सहियाओं ने कोविड काल के बकाया इंसेंटिव, मानदेय बढ़ोत्तरी, डिलीवरी भुगतान में देरी तथा मंईयां सम्मान योजना से वंचित रखे जाने की शिकायत की. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) ने मांग की कि उनकी प्रोत्साहन राशि को मानदेय में नहीं जोड़ा जाए, सभी को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाए, नियमितीकरण एवं तत्काल पीएफ की सुविधा दी जाए. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ ने स्थानीय स्तर की जायज मांगें शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया. संघ के महामंत्री संजूत सहाय ने कहा कि सभी मांगों को लेकर सिविल सर्जन एवं सरकार से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. जल्द ही सकारात्मक परिणाम नहीं आया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश राव, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलामंत्री नंदलाल गोप आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
