Dhanbad News : ट्रेन की चपेट में आने से मटकुरिया के वृद्ध की मौत

Dhanbad News : बैंकमोड़़ में चाय की दुकान चलाते थे महेंद्र रवानी

By MANOJ KUMAR | November 23, 2025 2:41 AM

Dhanbad News : धनबाद. ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार की शाम मटकुरिया चेक पोस्ट शिव मंदिर के समीप रहने वाले 60 वर्षीय महेंद्र रवानी की मौत हो गयी. वह किसी काम से मटकुरिया के समीप रेलवे लाइन के पास गये हुए थे. रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गये. उनके घायल होने की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें उठाकर एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच पहुंचे. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके दामाद सुदामडीह निवासी कपिल रवानी ने बताया कि महेंद्र रवानी बैंकमोड़ में चाय की दुकान चलाते थे. उनके घायल होने की सूचना पर मटकुरिया के समीप घटनास्थल पहुंचे और उन्हें लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे. मृतक महेंद्र का शव फिलहाल एसएनएमएमसीएच के मॉर्चुरी में रखा गया है. रविवार को पुलिसिया कार्रवाई के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है