Dhanbad News: आउटसोर्सिंग कंपनी के एवीपी पर फायरिंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

आउटसोर्सिंग कंपनी इंदुकुरी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (एवीपी) गोपाल सी रेड्डी पर फायरिंग मामले में मास्टरमाइंड मुनीडीह निवासी राहुल कुमार मंडल को हुआ गिरफ्तार.

By ASHOK KUMAR | October 13, 2025 1:45 AM

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, फायरिंग में इस्तेमाल मैगजीन युक्त पिस्टल भी बरामद

पुटकी.

मुनीडीह काली मंदिर के पास 27 सितंबर 2025 को आउटसोर्सिंग कंपनी इंदुकुरी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (एवीपी) गोपाल सी रेड्डी पर फायरिंग मामले में मास्टरमाइंड मुनीडीह निवासी राहुल कुमार मंडल उर्फ राहुल को मुनीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राहुल को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में रविवार को मुनीडीह ओपी में डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम ने पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी. बताया कि शनिवार को मुनीडीह इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने राहुल के पास से फायरिंग में इस्तेमाल मैगजीन युक्त 7.65 बोर की कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद की है. वहीं रेकी करने वाले गोपाल रेड्डी के कार चालक संजय कुमार राय को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल दिया है.

कहां से आया हथियार, जो रही जांच

राहुल के पास हथियार कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है. दोनों आरोपियों का उद्देश्य कंपनी के बड़े अधिकारी पर गोली चलाकर दहशत फैलाना व उसके बाद में रंगदारी एवं नियोजन के लिए दबाव बनाना था. प्रेस वार्ता में मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी, भागाबांध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार, एएसआइ लालधारी रजक, प्रदीप कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

राहुल मंडल का रहा है आपराधिक इतिहास

राहुल कुमार मंडल व उसके कुछ साथियों के विरुद्ध 17 सितंबर 2018 को मुनीडीह के ही लखनदेव यादव ने गाली- गलौज, मारपीट एवं रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में राहुल ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है