Dhanbad News : सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव का मना शहीदी पर्व, गुरवाणी से गूंजी गुरुद्वारा

बंदों ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहेब के आगे मत्था टेका

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 31, 2025 1:02 AM

बड़ा गुरुद्वारा बैंकमोड़ में सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव महाराज का शहीदी पर्व शुक्रवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. सुबह से ही गुरुद्वारा में गुरुवाणी गूंजने लगी. सुबह सहज पाठ की समाप्ति गुरुद्वारा के दीवान हाॅल में की गयी. बंदों ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहेब के आगे मत्था टेका. सुख समृद्धि के लिए अरदास की गयी. गुरुद्वारा के ग्राउंड में सजे मुख्य दीवान में उच्च कोटि के हजूरी रागी जत्था भाई अरविंद सिंह निर्गुण तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब व कथावाचक भाई बलदेव सिंह सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.

सबद गायन से निहाल हुई संगत :

गुरु अर्जन देव महाराज की गुरुवाणी का शबद गायन कर हजूरी रागी जत्था द्वारा संगत को निहाल किया गया. वहीं कथावाचक ने प्रवचन के माध्यम से गुरु इतिहास की जानकारी बंदों को दी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर वितरित किया गया. सभी धर्मावलंबियों ने श्रद्धा भाव से ग्रहण किया. दीवान सजाकर गुरुवाणी का पाठ किया गया. सबद कीर्तन से देर तक गुरुद्वारा गूंजता रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के राजेंद्र सिंह चहल तेजपाल सिंह, गुरचरण सिंह माजा, दिलजोन सिंह, तीरथ सिंह, मनजीत सिंह, सतपाल सिंह ब्रोका, मनजीत सिंह सलूजा, हरविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह टुटेजा, चरणजीत सिंह व अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है