Dhanbad News: क्रिसमस को लेकर बाजार तैयार, सांता क्लॉज से लेकर स्पेशल ऑप्टिक लाइट ट्री की भारी मांग

क्रिसमस को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं त्योहार को लेकर कोयलांचल का बाजार क्रिसमस गिफ्ट, सांता क्लॉज, स्नो मैन आदि सामग्रियों से सज गया है.

By ASHOK KUMAR | December 12, 2025 1:33 AM

दुकानदारों की मानें तो इस बार सांता क्लॉज के साथ ही स्नो मैन की भी मांग है. वहीं क्रिसमस ट्री, गोल्डेन, सिल्वर स्टार, सांता कैप, सांता मास्क, छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक के लिए सांता ड्रेस, चरनी सेट, वॉल हैंगिग, स्पेशल चाकलेट विशेष रूप से बाजार में लाये गये हैं. इसके अलावा हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस के स्टीकर, सांता क्लॉज के पुतले, म्यूजिकल सांता आदि खूब पसंद किये जा रहे हैं.

सांता क्लॉज की है अधिक डिमांड

क्रिसमस को लेकर बाजार में तीन इंच से छह फीट के सांता क्लॉज के पुतले उपलब्ध हैं. स्नो मैन, म्यूजिक चरनी, प्लेन चरनी भी मिल रहे हैं. वहीं स्पेशल आइटम में क्रिसमस स्पेशल ऑप्टिक लाइट ट्री है. इसके अलावा चैरी यूरोपियन ट्री, रेड बेल्वेट ट्री, व्हाइट वेल्वेट ट्री, गारलैंड लाइट एवं डे्कोरेटिव आइटम भी उपलब्ध हैं.

जोरों पर हो रही क्रिसमस गिफ्ट की खरीदारी

पहले क्रिसमस आते ही दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए कार्ड खरीदे जाते थे. लेकिन अब कार्ड की जगह गिफ्ट ने ले ली है. व्यवसायी आशीष बताते हैं कि क्रिसमस के अवसर पर पहली डिमांड सांता क्लॉज की होती है. पहले अब तक बहुत सारे क्रिसमस कार्ड बिक जाते थे. अब गिफ्ट आइटम ज्यादा खरीदे जा रहे हैं.

लोगाें को लुभा रहे क्रिसमस ट्री

बाजार में उपलब्ध क्रिसमस ट्री और स्नो पाइन ट्री लोगों को खूब लुभा रहे हैं. वहीं स्नो मैन स्टेच्यू, जीसस स्टेच्यू, मदर मैरी स्टेच्यू की भी काफी मांग है. टैडी सांता गिफ्ट देने के लिए खरीदे जा रहे हैं. गोल्डेन और सिल्वर स्टार भी खरीदे जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है