SNMMCH : हेल्थ मैप केंद्र बंद रहने से बिना एक्स-रे कराये लौटे कई मरीज

प्लेट खत्म होने से पहले से बंद है एसएनएमएमसीएच के सरकारी केंद्र में एक्स-रे सेवा

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 18, 2025 11:50 PM

एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र रविवार को बंद होने के कारण अस्पताल पहुंचे कई मरीजों को बिना एक्स-रे कराये लौटना पड़ा. एक्स-रे कराने के लिए सुबह से ही मरीज एसएनएमएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग का चक्कर लगाते दिखे. प्लेट समाप्त होने से सरकारी केंद्र में एक्स-रे सेवा बंद होने की जानकारी मिली तो मरीज पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में एक्स-रे कराने पहुंचे. हालांकि रविवार को केंद्र बंद होने से मरीजों को लौट जाना पड़ा.

बिना एक्स-रे कराए लौट गये टुंडी के मरीज :

टुंडी के रहने वाले हिरेन महतो रविवार को हाथ में चोट लगने पर इलाज कराने एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे. इमरजेंसी में उन्होंने चिकित्सीय परामर्श लिया. चिकित्सकों ने उन्हें एक्स-रे कराने की सलाह दी. सरकारी केंद्र में प्लेट खत्म पर एक्स रे सेवा बंद रहने की जानकरी मिलने पर वे मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र पहुंचे. पता चला कि रविवार को केंद्र बंद रहता है. ऐसे में वे निराश होकर घर लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है