Dhanbad News: विधानसभा की विशेष समिति को जांच में मिले देवप्रभा कंपनी के खिलाफ कई सबूत, विधानसभा को सौंपी गयी रिपोर्ट

Dhanbad News: छठ के बाद बैठक कर करेंगे उचित कार्रवाई की समीक्षा : मथुरा प्रसाद महतो

By OM PRAKASH RAWANI | October 23, 2025 1:37 AM

Dhanbad News: छठ के बाद बैठक कर करेंगे उचित कार्रवाई की समीक्षा : मथुरा प्रसाद महतोDhanbad News: झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने बीसीसीएल की एमडीओ कंपनी देवप्रभा द्वारा बलियापुर और झरिया अंचल में किये जा रहे कोयला खनन और ओबी डंपिंग कार्य में कई गंभीर अनियमितताओं का खुलासा किया है. समिति ने सितंबर माह में स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट विधानसभा के संयुक्त सचिव को सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने स्थानीय रैयतों से भूमि अधिग्रहण, तो किया, लेकिन मुआवजा और नियोजन देने में लापरवाही बरती. इसके अलावा, सरकारी और वन भूमि पर भी अवैध खनन के प्रमाण मिले हैं. रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि कंपनी ने खनन कार्यों के दौरान पर्यावरणीय मानकों, सुरक्षा दिशा-निर्देशों और डंपिंग नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया है. समिति ने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की अनुशंसा की है.

जांच में मिले कई सबूत : संयोजक

विधानसभा विशेष समिति के संयोजक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि शिकायतों के आधार पर सितंबर में विधानसभा की विशेष जांच समिति का गठन किया गया. इसके बाद समिति ने मौके पर जांच की थी. जांच में पाया गया कि देवप्रभा कंपनी स्थानीय रैयतों की जमीन के साथ सरकारी जमीन पर भी खनन कार्य कर रही है. प्रभावित लोगों को न, तो मुआवजा दिया और न ही नियोजन. रिपोर्ट विधानसभा सचिव व उपायुक्त धनबाद को सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि छठ के बाद समिति फिर से समीक्षा बैठक करेगी. इसमें अब तक की कार्रवाई की स्थिति देखी जायेगी. वहीं, धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही प्रशासन ने विभागीय स्तर पर कानूनी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस मामले में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. विभाग के साथ बैठक कर मामले को प्राथमिकता के साथ देखते हुए नियम पालन नहीं करने वाली कंपनी पर उचित कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है