Dhanbad News: प्रबंधन 24 घंटे में गैस रिसाव रोके, अन्यथा होगा चक्का जाम
गैस प्रभावित स्थानीय लोगाें ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी चेतावनी
केंदुआ.
केंदुआ में जहरीली गैस रिसाव की घटना के छठे दिन सोमवार को कुसुंडा एरिया गेस्ट हाउस परिसर में गैस की दुर्गंध आनेवाले स्थल पर मिट्टी भरायी की गयी. इधर दोपहर साढ़े बारह बजे केंदुआ पांच नंबर इमामबाड़ा के पास स्थानीय गैस प्रभावित लोग जुटे. उन लोगों ने यहां प्रेसवार्ता कर अपनी बात रखी. बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन दबाव बना यहां से लोगों को विस्थापित करने पर जोर दे रहा है. प्रबंधन की मंशा गैस रिसाव रोकने की नहीं है. प्रबंधन ने छठे दिन भी गैस रिसाव रोकने के कोई ठोस प्रयास नहीं किये. यहां प्रभावित लोगों ने निर्णय लिया है कि अगर बीसीसीएल प्रबंधन ने गैस रिसाव रोकने के लिए 24 घंटे में कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया तो पीबी एरिया के सभी खदानों का चक्का जाम किया जायेगा.दादा-परदादा की जमीन छोड़ नहीं जाना चाहते लाेग
स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां दादा-परदादा के समय से रहते आ रहे हैं. बेलगड़िया में कोई साधन नहीं है. वहां जाने का कभी सोचा भी नहीं है. प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन लोगों को नहीं डरायें. यहां से जाने से गैस रिसाव बंद नहीं होगा. सभी लोग यहां से हटाने की बात कर रहे हैं, गैस रिसाव को रोकने के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है. अंडरग्राउंड खदानों के पंखों को चालू किया जाये ताकि भूमिगत गैस निकल सके.
डॉ कलाम ने कहा था कि आबादी हटाये बिना बुझायी जा सकती है आग
गैस प्रभावितों ने कहा कि वर्ष 2002 में झरिया दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि यहां की आग को आबादी को हटाये बिना भी बुझाया जा सकता है. गैस को भी बाहर निकाला जा सकता है. फिर भी बीसीसीएल लोगों को उजाड़ने में लगा है. प्रेसवार्ता में गैस प्रभावितों के साथ केंदुआ पांच नंबर के मो जाहिद, राजपूत बस्ती के दीनानाथ सिंह, मनोज राय, टाइगर फोर्स के अवधेश पासवान, वार्ड 12 पूर्व पार्षद गोविंदा राउत उर्फ कृष्णा राउत, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के जयप्रकाश चौहान, अन्नू पासवान, अनीता देवी, शाहजहां खातून, मोनू पाठक, मो मिस्टर, बमबम यादव, रीता देवी, रियाज अंसारी, नीतू देवी, मंजू देवी, मुन्नी खातून, सैरुनिशा, मंगल सिंह, मनोज पासवान, रामअवतार, अरशद अंसारी आदि थे.
जरेडा की टीम ने किया लोगों को समझाने का प्रयास
इस दौरान जरेडा की टीम भी लोगो को बेलगड़िया व करमाटांड़ में बने क्वार्टर व सुविधाओं की जानकारी देने पंपलेट व फॉर्म लेकर पहुंची थी. लेकिन टीम लोगो को नहीं समझा सकी. इधर प्रेसवार्ता से पूर्व बीसीसीएल प्रबंधन की टीम सीआइएसएफ के साथ केंदुआ पांच नंबर इमामबाड़ा के इलाके में चुना छिड़काव करने पहुंची थी, जिसे लोगों ने लौटा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
