Dhanbad News :एकेडब्ल्यूएमसी प्रबंधन ने पांडेडीह के कुछ घरों को किया ध्वस्त

Dhanbad News :एकेडब्ल्यूएमसी प्रबंधन ने पांडेडीह के कुछ घरों को किया ध्वस्त

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 2, 2025 8:19 PM

Dhanbad News : एकेडब्ल्यूएमसी प्रबंधन, तेतुलमारी पुलिस व सीआइएसएफ की उपस्थिति में मंगलवार को पांडेडीह 6 नंबर में कुछ घरों को खाली कराकर पोकलेन मशीन से ध्वस्त किया गया. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने घर तोडे़ जाने का विरोध भी किया. मौके पर एकेडब्ल्यूएमसी के परियोजना पदाधिकारी क्यूवाई खान, एसीएम हरे राम अन्य पुलिस बल शामिल था. मालूम हो कि भूमि आउटसोर्सिंग परियोजना विस्तार तथा फायर व आग को देखते हुए प्रबंधन ने पांडेडीह छह नंबर को असुरक्षित क्षेत्र घोषित किया है. पांडेडीह 6 नंबर को अन्यत्र पुनर्वासित कराये जाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है