Dhanbad News : ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भेज कर ठगी करने वाला मनियाडीह से गिरफ्तार

Dhanbad News : सूरत साइबर थाना की पुलिस आरोपी को ले जायेगी गुजरात

By MANOJ KUMAR | November 8, 2025 2:22 AM

Dhanbad News : ऑन लाइन ट्रैफिक चालान भेजकर ठगी करने वाला आरोपी विक्रम मंडल को गुजरात के सूरत साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार को टुंडी के मनीयाडीह से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को सूरत पुलिस अपने साथ गुजरात ले जायेगी. वहीं गुजरात पुलिस ने कोर्ट से विक्रम के खिलाफ ट्रांजिट रिमांड मिल चुका है, लेकिन ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण आरोपी को धनबाद थाना में रखा गया है. सूरत साइबर थाना की पुलिस ने बताया कि विक्रम मंडल धनबाद में रहते हुए गुजरात के कई लोगों को ट्रैफिक चालान का मैसेज भेजता था. जिस व्यक्ति के पास मैसेज जाता, वह उसे लिंक को खोलकर देखता, जिसके बाद उसके मोबाइल के पूरा एक्सेस विक्रम के पास आ जाता था और वह उसके एकाउंट को खाली कर देता. इस दौरान विक्रम ने एक व्यक्ति के एकाउंट से साढ़े सात लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. घटना के बाद पीड़ित ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. विक्रम का मोबाइल ऑन हुआ और जांच में पता चला कि आरोपी टुंडी के मनियाडीह के रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है